Question :

निम्नांकित एन्जाइमों में से कौन-सा सामान्यतया वयस्क मनुष्यों में विद्यमान नहीं है?


A) रेनिन
B) पेप्सिन
C) ट्राइप्सिन
D) एमाइलोप्सिन

Answer : A

Description :


- रेनिन (Renin) इन्जाइम वयस्को में नहीं पाया जाता है जिसके कारण दूध पचाने में कठिनाई होती है।

- Renin Enzyme दूध में पाये जाने वाले केसिन प्रोटीन को कैल्सियम पाराकैसिनेट में बदलता है।


Related Questions - 1


एच.आई. वी. में किस तरह का आर. एन. ए./डी. एन. ए. पाया जाता है?


A) सिंगल स्ट्रांडेड डी.एन.ए.
B) डबल स्ट्रांडेड आर.एन.ए.
C) डबल स्ट्रांडेड डी.एन.ए.
D) सिंगल स्ट्रांडेड आर.एन.ए.

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस युग में कोई जीवन नहीं था ?


A) मेसोज्वाइक (Mesozoic) काल
B) एज्वायक (Azoic) काल
C) कैम्ब्रियन (Cambrian) काल
D) पेलीज्वाइक (Palaezoic) काल

View Answer

Related Questions - 3


द्विनाम पद्धति का अर्थ है कि प्रत्येक जीव के-


A) दो नाम है, एक वैज्ञानिक का और दूसरा प्रचलित
B) एक नाम में जीनस और दूसरे में स्पिसीज जाति के शब्द होते हैं
C) एक नाम दो वैज्ञानिकों ने बताया
D) दो नामों में से एक वैज्ञानिक का और दूसरा लेटिन है

View Answer

Related Questions - 4


अधिकतर पोषक तत्व रक्त में अवशोषित किए जाते हैं -


A) बड़ी आँत से
B) मुँह से
C) छोटी आँत से
D) पेट से

View Answer

Related Questions - 5


_______  में प्रतिरक्षी बनते हैं ?


A) लाल अस्थिमज्जा
B) प्लीहा
C) यकृत
D) लसिका

View Answer