Question :

निम्नांकित एन्जाइमों में से कौन-सा सामान्यतया वयस्क मनुष्यों में विद्यमान नहीं है?


A) रेनिन
B) पेप्सिन
C) ट्राइप्सिन
D) एमाइलोप्सिन

Answer : A

Description :


- रेनिन (Renin) इन्जाइम वयस्को में नहीं पाया जाता है जिसके कारण दूध पचाने में कठिनाई होती है।

- Renin Enzyme दूध में पाये जाने वाले केसिन प्रोटीन को कैल्सियम पाराकैसिनेट में बदलता है।


Related Questions - 1


पादप कोशिका में जन्तु कोशिका से भिन्नता के लिए निम्नलिखित में से एक लक्षण प्रमुख है-


A) सभी पादप कोशिकाओं में क्लोरोफिल होता है
B) पादप कोशिकाओं में केवल Smooth ER होता है
C) पादप कोशिकाओं की कोशा-भित्ति सेलूलोज की बनी होती है
D) पादप कोशिकाएँ विशिष्ट नहीं होती हैं

View Answer

Related Questions - 2


किस अवस्था में एरिथ्रोब्लास्टोसिस फीटेलिस (Erythroblastosis foetalis) रोग गर्भपात कर सकता है?


A) Rh- पति तथा Rh-
B) Rh- पति तथा Rh+
C) Rh+ पति तथा Rh-
D) Rh+ पति तथा Rh+

View Answer

Related Questions - 3


प्लाज्मिड (Plasmid) क्या है?


A) जीवाणु की आनुवंशिक इकाई
B) नये प्रकार के सूक्ष्य जीव
C) बाइरस
D) जीवाणु के आनुवंशिक जो क्रोमोसोम से बाहर होते है

View Answer

Related Questions - 4


किसके उत्पादन में यीस्ट का उपयोग होता है?


A) इथाइल ऐल्कोहॉल (Ethyl alcohol)
B) एसिटिक एसिड (Acetic acid)
C) पनीर (Cheese)
D) दही (Curd)

View Answer

Related Questions - 5


उत्परिवर्तनवाद (Mutation theroy) प्रस्तुत किया-


A) डार्विन (Darwin)
B) मेण्डल (Mendel)
C) मेण्डल (Mendel)
D) डी व्रिज (De Vries)

View Answer