Question :

निम्नांकित एन्जाइमों में से कौन-सा सामान्यतया वयस्क मनुष्यों में विद्यमान नहीं है?


A) रेनिन
B) पेप्सिन
C) ट्राइप्सिन
D) एमाइलोप्सिन

Answer : A

Description :


- रेनिन (Renin) इन्जाइम वयस्को में नहीं पाया जाता है जिसके कारण दूध पचाने में कठिनाई होती है।

- Renin Enzyme दूध में पाये जाने वाले केसिन प्रोटीन को कैल्सियम पाराकैसिनेट में बदलता है।


Related Questions - 1


मलेरिया रोग प्रभावित करता है-


A) ह्रदय को
B) फेफड़ो को
C) प्लीहा को
D) वृक्क को

View Answer

Related Questions - 2


खरगोश तथा मनुष्य में सबसे छोटी हड्डी है ?


A) नेसल (Nasal)
B) पैटेला (Patella)
C) पैलेटाइन (Palatine)
D) स्टेपीज (Stapes)

View Answer

Related Questions - 3


सूची I तथा सूची II की खोजें और वैज्ञानिकों के नाम को सुमेलित कीजिए-

 

   सूची-I    सूची-II
 A.  डीᵒ एनᵒ एᵒ संरचना  1.  जैकब और मोनोड
 B.  A, B, O रक्त समूह  2.  बारबरा मैक्लिन्टॉक
 C.  जम्पिंग जीन   3.  वाटसन और क्रिक
 D.  रेग्युलेटरी जीन  4.  लैंडस्टीनर

A) A-4, B-3, C-1, D-2
B) A-3, B-4, C-1, D-2
C) A-3, B-4, C-2, D-1
D) A-4, B-3, C-2, D-1

View Answer

Related Questions - 4


पित्त का मुख्य कार्य है -


A) वसा का एन्जाइम द्वारा पाचन
B) उत्सर्जी पदार्थो का निवारण
C) प्रोटीन के पाचन का नियन्त्रण
D) पाचन तथा शोषण हेतु वसा का इमल्सन करना

View Answer

Related Questions - 5


हरे पौधे हमारे लिए उपयोगी होते हैं क्योंकि वे-


A) वायु में नाइट्रोजन स्तर नियंत्रित करते हैं
B) दिन के समय कार्बनडाइऑक्साइड छोड़ते है और ऑक्सीजन का उपभोग करते हैं
C) वायु को शुद्ध करने के लिए उससे आर्गन का उपभोग करते है
D) दिन के समय ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड का उपभोग करते है

View Answer