Question :

चरर मरर खुल गए अरर रवस्फुटों से में कौन-सा अलंकार है ?


A) अनुप्रास
B) श्लेष
C) यमक
D) उत्प्रेक्षा

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


तबेली की बला बन्दर के सिर का अर्थ है -


A) किसी की शिकायत दूसरों से करना
B) एक-दूसरे से लड़वाना
C) किसी का अपराध दूसरे के सिर
D) अपना दोष दूसरों के सिर पढ़ना

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) मिथकीय आवरणों को

(य) अर्थ देने वाले लोग

(र) सार्वभौम रचनात्मकता को पहचानने वाले कला समीक्षक

(ल) हटा उसे तथ्यानुयायी

(व) मनोवैज्ञानिक कहलाते हैं, आवरणों की

(6) कहलाते हैं।


A) य ल व र
B) ल य व र
C) ल र व य
D) य र व ल

View Answer

Related Questions - 3


‘Minutes’ के लिए सबसे उपयुक्त शब्द चुनिए


A) कार्यसूची
B) कार्यवृत्त
C) उद्धरण
D) प्रतिवेदन

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) मेरा विश्वास है कि

(य) जिस चीज में मनुष्य के प्यारे हाथ लगते हैं

(र) और मन की पवित्रता

(ल) उसमें उसके ह्रदय का प्रेम

(व) सूक्ष्य रुप में मिल जाती है

(6) उसमें मुर्दे को जिन्दा करने की शक्ति आ जाती है।


A) य ल र व
B) र व ल य
C) ल व य र
D) व र य ल

View Answer

Related Questions - 5


माँगे भीख पूछे गाँव की जमा का अर्थ है -


A) अपनी असलियत भूलकर बात करना
B) भीख माँगकर गुजारा करना
C) ग्राम समाज की भलाई करना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer