Question :

‘आइरिस’ का क्या काम होता है?


A) आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना
B) आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को लौटाना
C) प्रतिबिम्ब लेंस को चित्र भेजना
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना आइरिस का काम है।


Related Questions - 1


प्रकाशसंश्लेषण में क्लोरोफिल का कार्य है-


A) प्रकाश अवशोषण
B) जल का अवशोषण
C) CO2 का अवशोषण
D) प्रकाश अवशोषण और जल का प्रकाशिक अपघटन

View Answer

Related Questions - 2


फफूंद द्वारा घटित रोग है-


A) मिर्गी
B) मोतीझरा
C) दाद
D) लकवा

View Answer

Related Questions - 3


एक लम्बे संकर (Tt) पौधे मे स्वपरागण (Self pollination) कराने पर लम्बे व बौने 3 : 1 में प्राप्त होते हैं, यह परिणाम सिद्ध करता है-


A) स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम (Law of Independent assortment)
B) पृथक्करण का नियम (Law of segregation)
C) प्रभाविता का नियम (Law of dominance)
D) सहलग्नता का नियम (Law of linkage)

View Answer

Related Questions - 4


श्वसन में कार्बोहाइड्रेट निम्नलिखित में विखण्डित हो जाता है-


A) ग्लाइकोजन
B) कार्बन-डाइऑक्साइड और जल
C) ऑक्सीजन और कार्बनडाइऑक्साइड
D) ग्लूकोज

View Answer

Related Questions - 5


मनुष्य का अँगूठा बाकी अंगुलियों की अपेक्षा अधिक स्वतन्त्रता से गति करता है, क्योंकि इसमें उपस्थित होती है-


A) धुराग्र संधि (Pivotal Joint)
B) ग्लाइडिंग संधि (Gliding joint)
C) हिंज संधि (Hinge joint)
D) सैडल संधि (Saddle Joint)

View Answer