Question :

‘आइरिस’ का क्या काम होता है?


A) आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना
B) आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को लौटाना
C) प्रतिबिम्ब लेंस को चित्र भेजना
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना आइरिस का काम है।


Related Questions - 1


वाटसन एवं क्रिक ने जिस DNA अणु की संरचना का प्रतिरुप प्रस्तुत किए उसे अब कहते हैं-


A) A-DNA
B) Z-DNA
C) B-DNA
D) D-DNA

View Answer

Related Questions - 2


ह्रदय स्पंदन नियंत्रित होता है-


A) गतिप्रेरक द्वारा
B) वेगस तंत्रिका द्वारा
C) सिम्पैथेटिक तंत्रिका द्वारा
D) उपर्युक्त सभी के द्वारा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी के कारण मसूड़ों से रक्त आता है और दाँत हिलने लगता है?


A) विटामिन-A
B) विटामिन-B
C) विटामिन-C
D) विटामिन-D

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-I सूची-II
A. इलेक्ट्रोएनसिफैलोग्राफ 1. ह्रदय रोगों का निदानकारी यन्त्र
B. इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ 2. मस्तिष्क रोगों का निदानकारी यन्त्र
C. स्फिग्नोमैनोमीटर 3. ह्रदय की धड़कन सुनना
D. स्टेथोस्कोप 4. रक्तचाप नापना

 

कूट  :  A  B  C  D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 4, 1, 2
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 5


कोशिका (Cell) शब्द किसने दिया था ?


A) ल्यूवेन होक
B) रॉबर्ट हुक
C) रॉबर्ट ब्राउन
D) फ्लेमिंग

View Answer