Question :
A) आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना
B) आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को लौटाना
C) प्रतिबिम्ब लेंस को चित्र भेजना
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
‘आइरिस’ का क्या काम होता है?
A) आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना
B) आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को लौटाना
C) प्रतिबिम्ब लेंस को चित्र भेजना
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना आइरिस का काम है।
Related Questions - 1
हरे पौधे हमारे लिए उपयोगी होते हैं क्योंकि वे-
A) वायु में नाइट्रोजन स्तर नियंत्रित करते हैं
B) दिन के समय कार्बनडाइऑक्साइड छोड़ते है और ऑक्सीजन का उपभोग करते हैं
C) वायु को शुद्ध करने के लिए उससे आर्गन का उपभोग करते है
D) दिन के समय ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड का उपभोग करते है
Related Questions - 2
जीव विज्ञान के जनक (Father of Biology) हैं -
A) अरस्तू (Aristotle)
B) गाल्टन (Galton)
C) सुकरात (Socrates)
D) जी.जे. मेण्डेल (G.J. Mendel)
Related Questions - 3
ग्लूकोज का ग्लाइकोजन में परिवर्तन यकृत में होता है, किन्तु इसका संग्रह होता है -
A) यकृत (Liver) में
B) तिल्ली (Spleen) में
C) यकृत तथा पेशियों (Liver and muscles) में
D) A तथा B में
Related Questions - 4
कोशिकाओं में तत्कालीन ऊर्जा उत्पादन के लिए निम्नलिखित में से एक लिया जाता है-
A) प्रोटीन
B) विटामिन सी
C) सुक्रोज
D) ग्लूकोज
Related Questions - 5
खाद्य श्रृंखला (Food chain) बनी होती है -
A) केवल उत्पादकों की (Only of producers)
B) केवल उपभोक्ताओं की (Only of consumers)
C) केवल अपघटकों की (Only of Decomposers)
D) उत्पादक व उपभोक्ता की (Producers and consumers)