Question :

‘आइरिस’ का क्या काम होता है?


A) आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना
B) आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को लौटाना
C) प्रतिबिम्ब लेंस को चित्र भेजना
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना आइरिस का काम है।


Related Questions - 1


प्रोटीन क्या है?


A) पॉलिपेप्टाइड्स
B) पॉलिऐसिड्स
C) पॉलिएस्टर्स
D) पॉलिसैकेराइड्स

View Answer

Related Questions - 2


जड़ में पार्श्व जड़ों के निकलने का स्थान है-


A) अन्तस्त्वचा
B) मूल त्वचा
C) बल्कुट (Cortex)
D) परिरम्भ

View Answer

Related Questions - 3


मस्तिष्क के किस भाग में शरीर के ताप को नियंत्रण करने का केन्द्र होता है ?


A) अग्रमस्तिष्क (Fore brain)
B) अनुमस्तिष्क (Cerbellum)
C) प्रमरितष्क (Cerbrum)
D) हाइपोथेलेमस (Hypothalamus)

View Answer

Related Questions - 4


मुख्य रुप से कौन-सी रक्त वाहिकाएं हमारे शरीर के विभिन्न भागों से ह्रदय तक रक्त का वहन करती हैं ?


A) शिराएं
B) धमनियाँ
C) कोशिकाएं
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


बच्चों में रिकेट्स (Rickets) तथा ऑस्टियोमेलेशिया (Osteomalacia) रोग किसकी कमी से होते हैं ?


A) विटामिन A
B) विटामिन C
C) विटामिन B
D) विटामिन D

View Answer