Question :

आँखों के दृष्टिपटल पर बनने वाला प्रतिबिम्ब है -


A) वास्तविक एवं उल्टा
B) सीधा एवं वास्तविक
C) आभासी एवं सीधा
D) परिवर्धित एवं वास्तविक

Answer : A

Description :


आँखों के दृष्टि पटल पर बनने वाला प्रतिबिम्ब वास्तविक एवं उल्टा होता है।


Related Questions - 1


फ्लोएम (Phloem) द्वारा खाद्य पदार्थ मुख्यतः स्थानान्तरित होता है-


A) फ्रक्टोस के रुप में
B) ग्लूकोस के रुप में
C) सुक्रोस के रुप में
D) स्टार्च के रुप में

View Answer

Related Questions - 2


सूची I तथा सूची II के साथ सुमेलित कीजिए-

 

  सूची-I   सूची-II
 A.  कार्बोहाइड्रेट  1.  पेप्सिन
 B.  एन्जाइम  2.  स्टार्च
 C.  हॉर्मोन     3.  क्रिएटिन
 D.  प्रोटीन  4.  प्रोजेस्टोरॉन

A) A-1, B-2, C-4, D-3
B) A-2, B-1, C-4, D-3
C) A-2, B-1, C-3, D-4
D) A-1, B-2, C-3, D-4

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी एक नोबल गैस नहीं है?


A) जीनॉन
B) आर्गन
C) हीलियम
D) क्लोरिन

View Answer

Related Questions - 4


आँख के लेंस के धुंधला हो जाने को क्या कहते हैं?


A) मायोपिया
B) हाईपर मायोपिया
C) नेत्र-श्लेष्मा
D) मोतियाबिन्द

View Answer

Related Questions - 5


सूत्री विभाजन के बीच किस अवस्था में गुणसूत्र विपरीत ध्रवों की ओर गति करते हैं ?


A) प्रोफेज (Prophase)
B) मेटाफेट (Metaphase)
C) टीलोफेज (Telophase)
D) ऐनाफेज (Anaphase)

View Answer