Question :

हाल ही में परमाणु सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (ICONS-2024) कहां आयोजित किया गया?


A) नई दिल्ली
B) न्यूयॉर्क
C) वियना
D) पेरिस

Answer : C

Description :


हाल ही में कजाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की सह-अध्यक्षता में IAEA (ICONS-2024) के तत्वावधान में परमाणु सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (International Conference on Nuclear Security) का आयोजन वियना में किया गया. वर्तमान सम्मेलन में 130 देशों के विदेशी मामलों, ऊर्जा, आंतरिक मामलों और अन्य संबंधित विभागों के मंत्रालयों के प्रमुखों ने भाग लिया.


Related Questions - 1


दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट को सर्वाधिक बार फतह करने का रिकॉर्ड किसने बनाया है?


A) पासंग दावा शेरपा
B) कामी रीता शेरपा
C) लखपा शेरपा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


एएफसी महिला एशिया कप 2026 की मेजबानी कौन-सा देश करेगा?


A) भारत
B) जापान
C) मलेशिया
D) ऑस्ट्रेलिया

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में किस कंपनी के कृषि ड्रोन को डीजीसीए से सर्टिफिकेशन हासिल हुआ है?


A) एआईटीएमसी वेंचर्स लिमिटेड
B) न्यूस्पेस रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज
C) स्काईलार्क ड्रोन
D) मारुत ड्रोन

View Answer

Related Questions - 4


बहु-राष्ट्रीय सैन्य अभ्यास 'रेड फ्लैग 24' का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?


A) भारत
B) जापान
C) फ्रांस
D) यूएसए

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में किस देश ने भारतीयों की वीज़ा फ्री एंट्री की समय सीमा बढ़ा दी है?


A) वियतनाम
B) मलेशिया
C) श्रीलंका
D) फ्रांस

View Answer