हाल ही में खबरों में रहा शिंकू-ला पास किस राज्य में स्थित है?
A) उत्तराखंड
B) अरुणाचल प्रदेश
C) सिक्किम
D) हिमाचल प्रदेश
Answer : D
Description :
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) शिंकू-ला टनल (Shinku-La Tunnel) का निर्माण शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इस टनल का निर्माण शिंकू-ला पास के नीचे आवागमन के लिए किया जायेगा. यह निमू-पदम-दारचा रोड (Nimu-Padam-Darcha) लिंक पर स्थित है. शिंकू-ला पास हिमाचल की लाहौल घाटी और लद्दाख की ज़ांस्कर घाटी के बीच 16,580 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
Related Questions - 1
फेडरेशन कप 2024 में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता, इसका आयोजन कहां किया गया?
A) गुवाहाटी
B) शिमला
C) पटना
D) भुवनेश्वर
Related Questions - 2
किसने अपने अपने पहले चीफ एआई ऑफिसर के रूप में डेविड साल्वाजिनिनी को नियुक्त किया है?
A) टेस्ला
B) यूएन
C) नासा
D) गूगल
Related Questions - 3
एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड ने यूपीआई जैसी सेवाओं के लिए किस अफ़्रीकी देश के साथ समझौता किया है?
A) दक्षिण अफ्रीका
B) घाना
C) सेनेगल
D) नामीबिया
Related Questions - 4
कान फिल्म महोत्सव 2024 में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किया गया, इसका आयोजन कहां किया जा रहा है?
A) फ्रांस
B) कनाडा
C) जर्मनी
D) ऑस्ट्रेलिया
Related Questions - 5
भारत ने हाल ही में किस देश से अपने सैन्य कर्मियों को वापस बुला लिया है?
A) मालदीव
B) नेपाल
C) बांग्लादेश
D) ईरान