एसबीआई ने अपने ट्रांजेक्शन बैंकिंग प्लेटफॉर्म के लिए किसके साथ साझेदारी की है?
A) गूगल
B) रोजरपे
C) ऑरियनप्रो
D) मेटा
Answer : C
Description :
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कैश मैनेजमेंट और ट्रांजेक्शन बैंकिंग प्लेटफॉर्म iCashpro+ के लाइसेंस, और ऑपरेशन के लिए ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस (Aurionpro Solutions) के साथ समझौता किया है. लगभग 100 करोड़ रुपये की इस डील में लाइसेंस और 6 वर्षों तक का रखरखाव शामिल है. ऑरियनप्रो का iCashpro+ एडवांस क्लाउड तकनीक और माइक्रो सेवाओं पर आधारित है.
Related Questions - 1
किस केन्द्रीय मंत्री ने नीति आयोग के प्लेटफॉर्म 'नीति फॉर स्टेट्स' को लॉन्च किया?
A) अमित शाह
B) राजनाथ सिंह
C) अश्विनी वैष्णव
D) अनुराग ठाकुर
Related Questions - 2
बॉक्सिंग सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप का टाइटल किस टीम ने जीता?
A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) केरल
Related Questions - 3
माइक्रोसॉफ्ट ने किसे विंडोज और सरफेस दोनों का नया प्रमुख नियुक्त किया है?
A) पवन दावुलुरी
B) टी राजकुमारन
C) आदित्य गांगुली
D) शिवकुमार सिन्हा
Related Questions - 4
अंपायरों के आईसीसी एलीट पैनल में शामिल होने वाले बांग्लादेश के पहले अंपायर कौन है?
A) हबीबुल बाशर
B) शरफुद्दौला इब्ने शाहिद
C) नितिन मेनन
D) मोईन खान
Related Questions - 5
किस राज्य में हाल ही में विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना शुरू की गयी है?
A) बिहार
B) मेघालय
C) तमिलनाडु
D) झारखंड