Question :

राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव, 2024 में प्रथम पुरस्कार किसने जीता?


A) वैष्ण पिचाई
B) यतिन भास्कर दुग्गल
C) कनिष्का शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव, 2024 में हरियाणा के यतिन भास्कर दुग्गल ने प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि तमिलनाडु की वैष्ण पिचाई ने दूसरा पुरस्कार और राजस्थान की कनिष्का शर्मा ने तीसरा पुरस्कार जीता. युवा संसद के फाइनल के लिए 87 राज्य-स्तरीय विजेता नई दिल्ली में एकत्रित हुए थे. 


Related Questions - 1


'स्टार्ट-अप महाकुंभ' का आयोजन कहां किया जा रहा है?


A) बेंगलुरु
B) मुंबई
C) नई दिल्ली
D) कोलकाता

View Answer

Related Questions - 2


एसबीआई ने अपने ट्रांजेक्शन बैंकिंग प्लेटफॉर्म के लिए किसके साथ साझेदारी की है?


A) गूगल
B) रोजरपे
C) ऑरियनप्रो
D) मेटा

View Answer

Related Questions - 3


तमिलिसाई सुंदरराजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, वह किस राज्य की राज्यपाल थी?


A) तमिलनाडु
B) तेलंगाना
C) केरल
D) कर्नाटक

View Answer

Related Questions - 4


हाल ही में प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान-2023 के लिए किसे नामित किया गया है?


A) गुलज़ार
B) अमिताभ कान्त
C) प्रभा वर्मा
D) खुशवंत सिंह

View Answer

Related Questions - 5


 सैन्य गठबंधन नाटो का नया सदस्य कौन-सा देश बना है?


A) ब्राजील
B) यूएई
C) अल्बानिया
D) स्वीडन

View Answer