Question :

दुनिया की पहली वैदिक घड़ी किस भारतीय राज्य में स्थापित की गयी है?


A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) राजस्थान
D) अरुणाचल प्रदेश

Answer : B

Description :


दुनिया की पहली वैदिक घड़ी (Vedic clock) मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थापित की गई है जिसका अनावरण 1 मार्च को किया जायेगा. यह घड़ी भारतीय पारंपरिक पंचांग के अनुसार समय प्रदर्शित करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मार्च को शहर के जंतर-मंतर पर बने 85 फुट ऊंचे टावर पर स्थापित इस घड़ी का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे.


Related Questions - 1


हाल ही में दत्ताजीरो कृष्णराव गायकवाड़ का निधन हो गया, वह किस खेल से सम्बंधित थे?


A) फुटबॉल
B) क्रिकेट
C) हॉकी
D) बैडमिंटन

View Answer

Related Questions - 2


गगनयान मिशन के लिए कितने अंतरिक्ष यात्रियों को नामित किया गया है?


A) 4
B) 5
C) 6
D) 7

View Answer

Related Questions - 3


देश के पहले 'डिजिटल राष्ट्रीय पुरालेख संग्रहालय' की आधारशिला कहां रखी गयी?


A) हैदराबाद
B) पटना
C) वाराणसी
D) जयपुर

View Answer

Related Questions - 4


ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में 'बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम' का अवार्ड किसने जीता?


A) 'दिस मोमेंट'
B) 'मिडनाइट्स'
C) 'द रिकॉर्ड'
D) 'फ्लावर्स'

View Answer

Related Questions - 5


आरबीआई द्वारा 'वार्षिक वित्तीय साक्षरता' सप्ताह का आयोजन कब से कब तक किया जा रहा है?


A) 26 फरवरी से 29 फरवरी
B) 26 फरवरी से 1 मार्च
C) 27 फरवरी से 2 मार्च
D) 28 फरवरी से 3 मार्च

View Answer