हाल ही में चर्चा में रही मिसिंग जनजाति का प्रमुख त्योहार कौन सा है?
A) बिहू
B) हॉर्नबिल
C) अली ऐ लिगांग
D) लोसार
Answer : C
Description :
असम के सबसे बड़े आदिवासी समुदाय, मिसिंग जनजाति ने हाल ही में अली ऐ लिगांग (Ali Ai Ligang festival) उत्सव मनाया. मिसिंग लोग पूर्वोत्तर भारत की एक स्वदेशी जनजाति हैं. वे तानी लोगों का हिस्सा हैं, जो तिब्बती-बर्मी भाषा बोलते हैं. वे भारत में असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और चीन में तिब्बत में रहते है.
Related Questions - 1
प्रधानमंत्री योग पुरस्कार 2025 का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है?
A) गृह मंत्रालय
B) विदेश मंत्रालय
C) आयुष मंत्रालय
D) पंचायती राज मंत्रालय
Related Questions - 2
हाल ही में फॉय सागर झील का नाम बदल दिया गया है, यह झील किस राज्य में है?
A) असम
B) राजस्थान
C) तमिलनाडु
D) हिमाचल प्रदेश
Related Questions - 3
भारत, संयुक्त सैन्य अभ्यास 'धर्म गार्जियन' के छठे संस्करण का आयोजन किस देश के साथ कर रहा है?
A) वियतनाम
B) रूस
C) सिंगापुर
D) जापान
Related Questions - 4
फिक्की ने अंतरराष्ट्रीय शहरी सहयोग बढ़ाने के लिए किसके साथ साझेदारी की है?
A) यूनेस्को
B) एक्सपो सिटी दुबई
C) वर्ल्ड बैंक
D) आईएमएफ
Related Questions - 5
हाल ही में भारत के पहले वाइट टाइगर प्रजनन केंद्र को मंजूरी किस राज्य में मिली है?
A) ओडिशा
B) मध्य प्रदेश
C) कर्नाटक
D) राजस्थान