Question :

वर्तमान में आरसीएस उड़ान योजना के तहत देश में कितने एयर-रूट संचालित किये जा रहे है?


A) 319
B) 419
C) 519
D) 619

Answer : C

Description :


क्षेत्रीय स्तर पर हवाई संपर्क योजना (आरसीएस) 'उड़े देश का आम नागरिक' (UdeDeshkaAamNagrik-UDAN) के तहत अब तक देशभर में 519 एयर-रूट का संचालन किया जा रहा है. 'उड़ान' योजना के तहत 2 जलीय हवाई अड्डों और 9 हेलीपोर्ट सहित 76 हवाई अड्डों का संचालन किया जा रहा है. इस योजना को साल 2016 में लांच किया गया था.  


Related Questions - 1


हाल ही में किसने 'एम्स जम्मू' का उद्घाटन किया?


A) नरेंद्र मोदी
B) बनवारीलाल पुरोहित
C) अमित शाह
D) मनोज सिन्हा

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में स्पेस में सर्वाधिक समय बिताने का रिकॉर्ड किसने बनाया है?


A) क्रिस्टीना कोच
B) एंड्रयू मॉर्गन
C) ओलेग कोनोनेंको
D) स्कॉट केली

View Answer

Related Questions - 3


'वन नेशन वन इलेक्शन' समिति के अध्यक्ष कौन है?


A) राम नाथ कोविंद
B) मोहम्मद हामिद अंसारी
C) डॉ मनमोहन सिंह
D) अमिताभ कान्त

View Answer

Related Questions - 4


 गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली है?


A) जस्टिस विजय बिश्नोई
B) जस्टिस अमित मिश्रा
C) जस्टिस अरुण भंसाली
D) जस्टिस रमेश सिन्हा

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में 'काजी नेमू' को किस राज्य के राजकीय फल के रूप में मान्यता दी गयी है?


A) असम
B) मेघालय
C) नगालैंड
D) अरुणाचल प्रदेश

View Answer