Question :

वर्तमान में आरसीएस उड़ान योजना के तहत देश में कितने एयर-रूट संचालित किये जा रहे है?


A) 319
B) 419
C) 519
D) 619

Answer : C

Description :


क्षेत्रीय स्तर पर हवाई संपर्क योजना (आरसीएस) 'उड़े देश का आम नागरिक' (UdeDeshkaAamNagrik-UDAN) के तहत अब तक देशभर में 519 एयर-रूट का संचालन किया जा रहा है. 'उड़ान' योजना के तहत 2 जलीय हवाई अड्डों और 9 हेलीपोर्ट सहित 76 हवाई अड्डों का संचालन किया जा रहा है. इस योजना को साल 2016 में लांच किया गया था.  


Related Questions - 1


राजस्थान के नए एडवोकेट जनरल के रूप में किसे नियुक्त किया गया?


A) राजेंद्र प्रसाद
B) रविशंकर प्रसाद
C) अशोक कुमार
D) इंदु कुमारी

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में स्पेस में सर्वाधिक समय बिताने का रिकॉर्ड किसने बनाया है?


A) क्रिस्टीना कोच
B) एंड्रयू मॉर्गन
C) ओलेग कोनोनेंको
D) स्कॉट केली

View Answer

Related Questions - 3


इंडिया एनर्जी वीक 2024 का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?


A) हरियाणा
B) मध्य प्रदेश
C) गोवा
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?


A) 11 फरवरी
B) 12 फरवरी
C) 13 फरवरी
D) 14 फरवरी

View Answer

Related Questions - 5


भारत सरकार ने हाल ही में किस एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा दिया है?


A) डिब्रूगढ़ हवाई अड्डा
B) बिरसा मुंडा हवाई अड्डा
C) सूरत हवाई अड्डा
D) जोरहाट हवाई अड्डा

View Answer