Question :

FIH हॉकी 5S महिला विश्व कप का ख़िताब किसने जीता?


A) भारत
B) पाकिस्तान
C) नीदरलैंड
D) जर्मनी

Answer : C

Description :


नीदरलैंड की महिला हॉकी टीम ने FIH हॉकी 5S महिला विश्व कप का ख़िताब जीत लिया है. मस्कट में खेले गए फाइनल में नीदरलैंड ने भारत को हराकर यह ख़िताब जीता. नीदरलैंड ने भारतीय टीम को 7-2 के बड़े अंतर से हराया. भारतकी ओर से ज्योति छत्री और रुताजा दादासो ने गोल किये लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं थे.  


Related Questions - 1


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ओडिशा के किस क्रिकेटर पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है?


A) सुमित शर्मा
B) राहुल कुमार
C) अजीत मोहंती
D) अजय मुंडा

View Answer

Related Questions - 2


समुद्री अभ्यास 'अयुत्या' भारत और किस देश की नौसेना के बीच आयोजित किया जाता है?


A) थाईलैंड
B) जापान
C) वियतनाम
D) फ्रांस

View Answer

Related Questions - 3


किसे हाल ही में 'सशस्त्र सीमा बल' का महानिदेशक नियुक्त किया गया?


A) दलजीत सिंह चौधरी
B) अजय सिंह
C) विनय कुमार सिन्हा
D) रश्मी शुक्ला

View Answer

Related Questions - 4


T20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज ने बनाया?


A) विराट कोहली
B) डेविड वार्नर
C) सूर्यकुमार यादव
D) रोहित शर्मा

View Answer

Related Questions - 5


केंद्र सरकार ने 16वें वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है?


A) शक्तिकान्त दास
B) रघुराम राजन
C) अरविंद पनगढ़िया
D) आलोक गांधी

View Answer