Question :

FIH हॉकी 5S महिला विश्व कप का ख़िताब किसने जीता?


A) भारत
B) पाकिस्तान
C) नीदरलैंड
D) जर्मनी

Answer : C

Description :


नीदरलैंड की महिला हॉकी टीम ने FIH हॉकी 5S महिला विश्व कप का ख़िताब जीत लिया है. मस्कट में खेले गए फाइनल में नीदरलैंड ने भारत को हराकर यह ख़िताब जीता. नीदरलैंड ने भारतीय टीम को 7-2 के बड़े अंतर से हराया. भारतकी ओर से ज्योति छत्री और रुताजा दादासो ने गोल किये लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं थे.  


Related Questions - 1


'अडानी पोर्ट्स' के नए सीईओ के रूप में किसे नियक्त किया गया है?


A) रविचंद्रन रेड्डी
B) अजय कुमार
C) अश्विनी गुप्ता
D) भरत सक्सेना

View Answer

Related Questions - 2


स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में एक लाख से अधिक आबादी की कैटेगरी में सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार किसे मिला?


A) इंदौर और सूरत
B) सूरत और पटना
C) इंदौर और भोपाल
D) भोपाल और सूरत

View Answer

Related Questions - 3


आईएससीसी-प्लस सर्टिफिकेशन हासिल करने वाली पहली कंपनी कौन बनी है?


A) श्रीराम केमिकल
B) रिलायंस इंडस्ट्री
C) अडानी समूह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


फुटबॉलर फ्रांज बेकनबाउर का निधन हो गया है, वह किस देश के दिग्गज फुटबॉलर थे?


A) फ्रांस
B) पुर्तगाल
C) इटली
D) जर्मनी

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय नौसेना में 'नौसेना संचालन महानिदेशक' के रूप में किसे नियुक्त किया गया?


A) वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह
B) वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी
C) वाइस एडमिरल ए एन प्रमोद
D) वाइस एडमिरल सूरज बेरी

View Answer