किस भारतीय कंपनी को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से जेनेरिक दवाओं के लिए मंजूरी मिली है?
A) सन फार्मास्युटिकल
B) सिप्ला लिमिटेड
C) जायडस
D) लूपिन
Answer : C
Description :
जायडस लाइफसाइंसेज को हाल ही में पोस्टहर्पेटिक न्यूरलिगा से सम्बंधित जेनेरिक दवा की मार्केटिंग के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक 'यूएसएफडीए' से अंतिम मंजूरी मिल गई है. इसके तहत कंपनी गैबापेंटिन टैबलेट का प्रोडक्शन और मार्केटिंग कर सकेगी. जायडस, गैबापेंटिन टैबलेट के लिए यह अधिकार हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी है.
Related Questions - 1
27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
A) पटना
B) वाराणसी
C) नासिक
D) कोलकाता
Related Questions - 2
ज़ाग्रेब ओपन 2024 कुश्ती टूर्नामेंट में किस भारतीय ने 57 किग्रा कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता?
A) यश तुषीर
B) अमन सहरावत
C) दीपक पुनिया
D) विजय कुमार
Related Questions - 3
केन्द्रीय कैबिनेट ने हाल ही में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग के लिए किस देश के साथ हुए एमओयू को मंजूरी दी है?
A) ओमान
B) बहरीन
C) बांग्लादेश
D) नेपाल
Related Questions - 4
भारतीय नौसेना में 'नौसेना संचालन महानिदेशक' के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
A) वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह
B) वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी
C) वाइस एडमिरल ए एन प्रमोद
D) वाइस एडमिरल सूरज बेरी
Related Questions - 5
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा अफगानिस्तान में शांति के लिए किसे विशेष दूत बनाया गया है?
A) नरेंद्र मोदी
B) हामिद करजई
C) जो बाइडन
D) एस जयशंकर