द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए आईसीसी द्वारा नियुक्त पहली निष्पक्ष महिला अंपायर कौन होंगी?
A) अंजुम चोपड़ा
B) सू रेडफर्न
C) सोफी डिवाइन
D) पूनम यादव
Answer : B
Description :
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए पहली महिला तटस्थ अंपायर (Neutral umpire) के रूप में सू रेडफर्न (Sue Redfern) को चुना है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी आईसीसी महिला चैम्पियनशिप और T20I मैचों के लिए नामित किया गया है. रेडफ़र्न ने इंग्लैंड के लिए खेला है और कई विश्व कप में अंपायरिंग करने का अनुभव है.
Related Questions - 1
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ओडिशा के किस क्रिकेटर पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है?
A) सुमित शर्मा
B) राहुल कुमार
C) अजीत मोहंती
D) अजय मुंडा
Related Questions - 2
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) अजय मोहन
B) रवींद्र कुमार त्यागी
C) राहुल उपाध्याय
D) श्रीकांत कांदिकुप्पा
Related Questions - 3
किसने हाल ही में नौसेना में 'चीफ ऑफ़ मैटरियल' का पदभार ग्रहण किया है?
A) बी शिवकुमार
B) किरण देशमुख
C) अभिनव सेन गुप्ता
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
भारत ने लिथियम की खोज और खनन के लिए किस देश के साथ करार किया है?
A) मलेशिया
B) अर्जेंटीना
C) फ्रांस
D) ऑस्ट्रेलिया
Related Questions - 5
हाल ही में भारतीय नौसेना ने अपने किस जहाज को सेवामुक्त किया?
A) ':खंडेरी':
B) ':चीता':
C) ':करंज':
D) ':वेला':