'संजय - युद्धक्षेत्र निगरानी प्रणाली (बीएसएस)' का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A) युद्धक्षेत्र की पारदर्शिता बढ़ाना और निर्णय प्रणाली को जानकारी प्रदान करना
B) केवल हवाई निगरानी करना
C) दुश्मन की साइबर सुरक्षा प्रणाली को बाधित करना
D) सेना के वाहनों की निगरानी करना
Answer : A
Description :
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में 'संजय - युद्धक्षेत्र निगरानी प्रणाली (बीएसएस)' को हरी झंडी दिखाई. संजय एक स्वचालित प्रणाली है जो सभी जमीनी और हवाई युद्धक्षेत्र सेंसर से जानकारी को एकीकृत करती है. यह युद्धक्षेत्र की पारदर्शिता को बढ़ाएगा और एक केंद्रीकृत वेब एप्लिकेशन के माध्यम से भविष्य के युद्धक्षेत्र में बदलाव करेगा जो कमांड और सेना मुख्यालय और भारतीय सेना निर्णय प्रणाली को जानकारी प्रदान करेगा.
Related Questions - 1
हाल ही में किस शहर को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया है?
A) नई दिल्ली
B) हनोई
C) पेरिस
D) ढाका
Related Questions - 2
हाल ही में कौन से दो भारतीय शहर वैश्विक वेटलैंड मान्यता प्राप्त शहरों की सूची में शामिल हुए हैं?
A) दिल्ली और मुंबई
B) इंदौर और उदयपुर
C) चेन्नई और कोलकाता
D) बेंगलुरु और हैदराबाद
Related Questions - 3
भारत के पहले केबल-स्टे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन कहां किया गया?
A) तमिलनाडु
B) हिमाचल प्रदेश
C) जम्मू और कश्मीर
D) अरुणाचल प्रदेश
Related Questions - 4
संतोष ट्रॉफी के 78वें संस्करण का टाइटल किस टीम ने जीता?
A) पश्चिम बंगाल
B) मोहन बागान
C) केरल
D) सिक्किम
Related Questions - 5
लार्सन एंड टुब्रो ने भारतीय नौसेना के लिए कौन सा बहुउद्देश्यीय पोत (MPV) लॉन्च किया?
A) आईएनएस समर्थ
B) आईएनएस उत्कर्ष
C) आईएनएस सूरत
D) आईएनएस वाघशीर