'संजय - युद्धक्षेत्र निगरानी प्रणाली (बीएसएस)' का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A) युद्धक्षेत्र की पारदर्शिता बढ़ाना और निर्णय प्रणाली को जानकारी प्रदान करना
B) केवल हवाई निगरानी करना
C) दुश्मन की साइबर सुरक्षा प्रणाली को बाधित करना
D) सेना के वाहनों की निगरानी करना
Answer : A
Description :
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में 'संजय - युद्धक्षेत्र निगरानी प्रणाली (बीएसएस)' को हरी झंडी दिखाई. संजय एक स्वचालित प्रणाली है जो सभी जमीनी और हवाई युद्धक्षेत्र सेंसर से जानकारी को एकीकृत करती है. यह युद्धक्षेत्र की पारदर्शिता को बढ़ाएगा और एक केंद्रीकृत वेब एप्लिकेशन के माध्यम से भविष्य के युद्धक्षेत्र में बदलाव करेगा जो कमांड और सेना मुख्यालय और भारतीय सेना निर्णय प्रणाली को जानकारी प्रदान करेगा.
Related Questions - 1
ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 में भारत की रैंक क्या है?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
Related Questions - 2
सुप्रीम कोर्ट के नए जस्टिस के रूप में किसने शपथ ली है?
A) जस्टिस विनोद कुमार
B) जस्टिस अशोक गांगुली
C) जस्टिस दीपक मिश्रा
D) जस्टिस के. विनोद चंद्रन
Related Questions - 3
नाग मार्क 2 (Nag Mark 2) एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल किस संगठन द्वारा विकसित की गई है?
A) इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री
B) बीईएल
C) डीआरडीओ
D) इसरो
Related Questions - 4
फर्स्ट ईए₹एन रुपे क्रेडिट कार्ड को किसके साथ सहजता से एकीकृत किया गया है?
A) नेट बैंकिंग
B) एटीएम नेटवर्क
C) यूपीआई
D) डिजिटल वॉलेट
Related Questions - 5
38वें राष्ट्रीय खेलों की 'मशाल' को क्या नाम दिया गया है?
A) 'अचल'
B) 'प्रबल'
C) 'भारत'
D) 'तेजस्विनी'