Question :

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहां पर 'बीच गेम्स' का उद्घाटन किया?


A) मरीना बीच
B) मरीन ड्राइव
C) कॉक्स बाज़ार बीच
D) घोघला बीच

Answer : D

Description :


केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्र शासित प्रदेश दीव के घोघला बीच (Ghoghala Beach) पर आयोजित 'बीच गेम्स' (Beach Games) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस गेम्स के कारण देश के अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी 'बीच गेम्स' को बढ़ावा मिलेगा. इससे पहले उन्होंने दीव के मलाला ऑडिटोरियम में 'मेरा भारत' कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने आगे कहा कि 'मेरा भारत' प्लेटफॉर्म पर अब तक 45 लाख युवाओं ने अपना नाम रजिस्टर कराया है.


Related Questions - 1


नई पीढ़ी के 'आकाश' मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया, यह किस प्रकार की मारक मिसाइल है?


A) सतह से हवा
B) हवा से सतह
C) सतह से सतह
D) हवा से हवा

View Answer

Related Questions - 2


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किस शहर में पांच दिवसीय विंटर कार्निवाल का उद्घाटन किया?


A) मनाली
B) कसोल
C) शिमला
D) बद्दी

View Answer

Related Questions - 3


'कादियाल साड़ियां' किस राज्य से सम्बंधित है जिसे हाल ही में जीआई टैग मिला है?


A) बिहार
B) महाराष्ट्र
C) पश्चिम बंगाल
D) केरल

View Answer

Related Questions - 4


संयुक्त सैन्य अभ्यास 'डेजर्ट साइक्लोन' भारत और किस देश के बीच आयोजित किया जाता है?


A) मंगोलिया
B) कतर
C) संयुक्त अरब अमीरात
D) बहरीन

View Answer

Related Questions - 5


भारत में प्रतिवर्ष 'पराक्रम दिवस' कब मनाया जाता है?


A) 21 जनवरी
B) 22 जनवरी
C) 23 जनवरी
D) 24 जनवरी

View Answer