आईएससीसी-प्लस सर्टिफिकेशन हासिल करने वाली पहली कंपनी कौन बनी है?
A) श्रीराम केमिकल
B) रिलायंस इंडस्ट्री
C) अडानी समूह
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड (आरआईएल) की जामनगर रिफाइनरी ने आईएससीसी-प्लस प्रमाणित रासायनिक रूप से पुनर्नवीनीकरण पॉलिमर (Recycled Polymers) का उत्पादन करने वाली भारत की पहली रिफाइनरी बन गयी है. गुजरात राज्य में स्थित आरआईएल की जामनगर रिफाइनरी अब आईएससीसी-प्लस प्रमाणित हो गयी है. आईएससीसी प्लस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मान्यता प्राप्त प्रमाणन है.
Related Questions - 1
केन्द्रीय कैबिनेट ने हाल ही में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग के लिए किस देश के साथ हुए एमओयू को मंजूरी दी है?
A) ओमान
B) बहरीन
C) बांग्लादेश
D) नेपाल
Related Questions - 2
किसने हाल ही में नौसेना में 'चीफ ऑफ़ मैटरियल' का पदभार ग्रहण किया है?
A) बी शिवकुमार
B) किरण देशमुख
C) अभिनव सेन गुप्ता
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
FIH हॉकी 5S महिला विश्व कप का ख़िताब किसने जीता?
A) भारत
B) पाकिस्तान
C) नीदरलैंड
D) जर्मनी
Related Questions - 4
प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका प्रभा आत्रे किस घराने से थी, जिनका हाल ही में निधन हो गया?
A) 'ग्वालियर घराना'
B) 'पटियाला घराना'
C) 'किराना घराना'
D) 'रामपुर घराना'
Related Questions - 5
संसद का बजट सत्र इस महीने की किस तारीख से शुरू हो रहा है?
A) 28 जनवरी
B) 29 जनवरी
C) 30 जनवरी
D) 31 जनवरी