Question :

एपीफाइट वे पौधे हैं, जो दूसरे पौधों पर आश्रित हैं-


A) भोजन के लिए
B) छाया के लिए
C) जल के लिए
D) यांत्रिक अवलम्बन के लिए

Answer : D

Description :


एपीफाइट (Epiphyte) वे पौधे है जो यांत्रिक अवलम्बन के लिए दूसरे पौधों पर आश्रित होता है।


Related Questions - 1


ऑर्किओप्टेरिक्स किनका संयोजक था ?


A) सरीसृपों व स्तनी
B) पक्षियों व स्तनी
C) उभयचरों व स्तनी
D) सरीसृपों व पक्षियों

View Answer

Related Questions - 2


नदियों, तालाबों आदि में पाए जाने वाले जलीय हरे पौधों को कहा जाता है-


A) प्रवाल
B) शैवाल
C) फंगस
D) अमीबा

View Answer

Related Questions - 3


किस प्राणी में रुधिर नहीं होता, किन्तु श्वसन होता है -


A) केंचुआ (Earthworm)
B) मेढक (Frog)
C) हाइड्रा (Hydra)
D) मीन (Fish)

View Answer

Related Questions - 4


एन्टिबॉडी मुख्यतः एक पदार्थ है -


A) प्रोटीन
B) कार्बोहाइड्रेट
C) मैलिक अम्ल
D) कैल्सियम ऑक्सेलेट

View Answer

Related Questions - 5


एक कोशिका में सर्वाधिक पाए जाने वाले पदार्थ है-


A) न्यूक्लिक अम्ल (Nucleic acid)
B) वसा (Fats)
C) कार्बोहाइड्रेट्स (Carbohydrates)
D) प्रोटीन (Protein)

View Answer