Question :
A) जीवाणुओं द्वारा
B) विषाणुओं द्वारा
C) कवकों द्वारा
D) कीटों द्वारा
Answer : C
मवेशियों में अरगोटिज्म रोग होता है-
A) जीवाणुओं द्वारा
B) विषाणुओं द्वारा
C) कवकों द्वारा
D) कीटों द्वारा
Answer : C
Description :
कवको द्वारा मवेशियों में आरगोटिज्म रोग होता है।
Related Questions - 1
काला-अजार रोग निम्नलिखित में से किसके काटने से फैलता है ?
A) सैन्ड फ्लाई (Sand fly)
B) घरेलू मक्खी (House fly)
C) खटमल (Bed bug)
D) लाउस (Louse)
Related Questions - 2
‘बी.सी.जी’ टीके किस रोग के विरोध में लगाए जाते है?
A) मीजल्स
B) टयूबरक्यूलोसिस (क्षय रोग)
C) पोलियो
D) हेपेटाइटिस-A
Related Questions - 3
पादपों में कैल्शियम के कार्य हैं-
1. कोशिका भित्ति की संरचना
2. अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट के स्थानांतरण में सहायक
3. रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने में आवश्यक
4. क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक
A) 1 तथा 2
B) 2 तथा 4
C) 1, 3, 4
D) ये सभी
Related Questions - 4
प्रकाशसंश्लेषण में प्रकाश-
A) का परिवर्तन गतिज ऊर्जा में होता है
B) का परिवर्तन रासायनिक ऊर्जा में होता है
C) की CO2 और H2O पर सीधी क्रिया होती है
D) एक उत्प्रेरक का कार्य करता है
Related Questions - 5
नाड़ी गति द्वारा डॉक्टर ज्ञात करता है।
A) रक्तचाप
B) सासं गति
C) ह्रदय की धड़कन
D) इनमें से कोई नहीं