Question :

ग्लूकोज के एक अणु के पूर्ण ऑक्सीकरण से कितने ATP अणु प्राप्त होते हैं?


A) 28
B) 38
C) 36
D) 48

Answer : B

Description :


ग्लूकोज के एक अणु के पूर्ण ऑक्सीकरण से 38 ATP अणु प्राप्त होते हैं।


Related Questions - 1


एटीपी है-


A) एक एन्जाइम जिसके द्वारा ऑक्सीकरण होता है
B) एक हॉर्मोन
C) उच्च ऊर्जा सहित फॉस्फेट बन्ध का एक अणु
D) एक प्रोटीन

View Answer

Related Questions - 2


मानव शरीर में फेसियल हड्डियों की संख्या होती है-


A) पाँच
B) सत्रह
C) आठ
D) चौदह

View Answer

Related Questions - 3


फसलों का हेर फेर किस लिए आवश्यक है ? 


A) विभिन्न फसल पाने के लिए
B) खनिजों के गुण बढ़ाने के लिए
C) प्रोटीन के गुण बढ़ाने के लिए
D) मृदा की उर्वरता बढ़ाने के लिए

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौनसा साधारणतया वायुप्रदूषक (Pollutant) नहीं है ?


A) CO2
B) CO
C) SO2
D) हाइड्रोकार्बन

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा शैवाल अगर-अगर (Agar-Agar) निर्माण में प्रयुक्त किया जाता है?


A) नॉस्टॉक (Nostoc)
B) फ्यूकस (Fucas)
C) ग्रेसीलेरिया (Gracilaria)
D) स्पाइरोगायरा (Spirogyra)

View Answer