कोशिका के किस भाग में भोजन का ऊर्जा में परिवर्तन होता है?
A) केन्द्रक में
B) क्लोरोप्लास्ट में
C) माइटोकॉण्ड्रिया में
D) गॉल्जी काय में
Answer : C
Description :
माइटोकॉण्ड्रिया में भोजन का ऊर्जा में परिवर्तन होता है। यह Plant एवं Animal cell में पाया जाता है।
यह ऊर्जा ATP (Adenosin triphosphate) के रुप में होता है। इसे Energy Currency कहते हैं।
केन्द्रक को Brain of cell कहा जाता है यह Plant एवं Animal cell में पाया जाता है।
Nucleus का खोज Robert Brown के द्वारा किया गया यह कोशिकाओं से होने वाली सभी क्रियाओं पर नियंत्रण रखता है।
Chloroplast पत्तियों में पाया जाता है यह केवल हरा रंग का होता है। यह प्रकाश संश्लेषण में सहायक होता है।
Chloroplast को Kitchen of Plant (पौधे का रसोई घर) कहा जाता है।
Golgi body Plant Cell एवं Animal Cell में पाया जाता है इसका खोज Camilogolgi के द्वारा किया गया इन्हीं के नाम पर इसे Golgi body कहा जाता है।
Golgi body cell में पदार्थो के परिवहन में सहायक होता है अतः इसे Director of Molecular Traffic (अणुओं के यातायात प्रबंध) कहा जाता है। यह Lysosome के निर्णाण में सहायक होता है।
Related Questions - 1
गर्भनिरोधक गोलियों (Contraceptive pills) में अधिकतर होता है -
A) इस्टीरोजेन + FSH
B) प्रोजोस्टीरोन + LH
C) FSH + LH
D) ओस्ट्रोजेन + प्रोजेस्टीरोन
Related Questions - 2
डार्विन का सिद्धान्त था -
A) योग्यतम की उत्तरजीविता (Survival of the fittest)
B) प्राकृतिक चयनवाद (Natural selection)
C) म्यूटेशन वाद (Mutation theory)
D) परिवर्तनों सहित अवरोहण
Related Questions - 3
नेत्र-गोलक किस सेट द्वारा चालित होता है?
A) 4 मांसपेशियों के
B) 6 मांसपेशियों के
C) 8 मांसपेशियों के
D) 10 मांसपेशियों के
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से किसकी कमी से व्यक्ति को घेंघा नामक रोग हो जाता है?
A) वसा
B) विटामिन
C) आयोडिन
D) प्रोटीन
Related Questions - 5
गुणसूत्रों (Chromosomes) पर जीनों की उपस्थिति का क्रम है -
A) गोलाकार (Rounded)
B) कुन्डलनीकार (Spirally coiled)
C) रेखाकार (Linear)
D) इनमें से कोई नहीं