Question :

कोशिका के किस भाग में भोजन का ऊर्जा में परिवर्तन होता है?


A) केन्द्रक में
B) क्लोरोप्लास्ट में
C) माइटोकॉण्ड्रिया में
D) गॉल्जी काय में

Answer : C

Description :


माइटोकॉण्ड्रिया में भोजन का ऊर्जा में परिवर्तन होता है। यह Plant एवं Animal cell में पाया जाता है।

 

यह ऊर्जा ATP (Adenosin triphosphate) के रुप में होता है। इसे Energy Currency कहते हैं।

 

केन्द्रक को Brain of cell कहा जाता है यह Plant एवं Animal cell में पाया जाता है।

 

Nucleus का खोज Robert Brown के द्वारा किया गया यह कोशिकाओं से होने वाली सभी क्रियाओं पर नियंत्रण रखता है।

 

Chloroplast पत्तियों में पाया जाता है यह केवल हरा रंग का होता है। यह प्रकाश संश्लेषण में सहायक होता है।

 

Chloroplast को Kitchen of Plant (पौधे का रसोई घर) कहा जाता है।

 

Golgi body Plant Cell एवं Animal Cell में पाया जाता है इसका खोज Camilogolgi के द्वारा किया गया इन्हीं के नाम पर इसे Golgi body कहा जाता है।

 

Golgi body cell में पदार्थो के परिवहन में सहायक होता है अतः इसे Director of Molecular Traffic (अणुओं के यातायात प्रबंध) कहा जाता है। यह Lysosome के निर्णाण में सहायक होता है।


Related Questions - 1


‘ग्लूकोमा व ट्रेकोमा’ बीमारी है-


A) गर्दन की
B) कानों की
C) मस्तिष्क की
D) आँखों की

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सी गैस उस प्रक्रिया का एक गौण उत्पादन है, जिसका प्रयोग पौधे भोजन बनाने के लिए करते हैं?


A) हाइड्रोजन
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) कार्बन डाईऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 3


नेत्र में लेंस पर पड़ने वाली किरणों का नियंत्रण होता है -


A) कार्निया द्वारा
B) आइरिश द्वारा
C) सीलियरी कार्य द्वारा
D) परितारिका द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


सर्प के विष-दन्त (Poison fangs) हैं-


A) जंभिका दन्त
B) विशिष्ट रचनाएँ
C) पूर्व जंभिका दन्त
D) वोमरीय दन्त

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा काला अजार रोग का परजीवी है ?


A) लीशमैनिया डोनोवानी (Leishmania donovani)
B) ट्रिपैनोसोमा गैम्बियन्स (Trypanosoma gambiense)
C) प्लास्मोडियम फाल्सीपेरम (Plasmodium falciparum)
D) वुचेरेरिया बैंक्रोफ्टाई (Wucheria banerofti)

View Answer