Question :

कोशिका के किस भाग में भोजन का ऊर्जा में परिवर्तन होता है?


A) केन्द्रक में
B) क्लोरोप्लास्ट में
C) माइटोकॉण्ड्रिया में
D) गॉल्जी काय में

Answer : C

Description :


माइटोकॉण्ड्रिया में भोजन का ऊर्जा में परिवर्तन होता है। यह Plant एवं Animal cell में पाया जाता है।

 

यह ऊर्जा ATP (Adenosin triphosphate) के रुप में होता है। इसे Energy Currency कहते हैं।

 

केन्द्रक को Brain of cell कहा जाता है यह Plant एवं Animal cell में पाया जाता है।

 

Nucleus का खोज Robert Brown के द्वारा किया गया यह कोशिकाओं से होने वाली सभी क्रियाओं पर नियंत्रण रखता है।

 

Chloroplast पत्तियों में पाया जाता है यह केवल हरा रंग का होता है। यह प्रकाश संश्लेषण में सहायक होता है।

 

Chloroplast को Kitchen of Plant (पौधे का रसोई घर) कहा जाता है।

 

Golgi body Plant Cell एवं Animal Cell में पाया जाता है इसका खोज Camilogolgi के द्वारा किया गया इन्हीं के नाम पर इसे Golgi body कहा जाता है।

 

Golgi body cell में पदार्थो के परिवहन में सहायक होता है अतः इसे Director of Molecular Traffic (अणुओं के यातायात प्रबंध) कहा जाता है। यह Lysosome के निर्णाण में सहायक होता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से जन्तु में तंत्रिका-तंत्र पाया जाता है, लेकिन मस्तिष्क नहीं ?


A) अमीबा
B) हाइड्रा
C) तिलचट्टा
D) केंचुआ

View Answer

Related Questions - 2


आयोडीनयुक्त नमक की मानव शरीर में क्या भूमिका है ?


A) थाइराइड ग्रांथि के कार्य का नियमन करना
B) अग्न्याशय ग्रांथि को सक्रिय बनाना
C) गुर्दों की क्रियाशीलता को तीव्रता प्रदान करना
D) मस्तिष्क की कोशिकाओं को सशक्त बनाना

View Answer

Related Questions - 3


इंसुलीन निम्नलिखित में मनुष्य के किस अंग से निकलता है?


A) पैंक्रियाज
B) पीट्यूटरी ग्लैण्ड
C) गॉल ब्लेडर
D) लीवर

View Answer

Related Questions - 4


मिऑसिस के लिए कौनसा कथन सही है ?


A) मिऑसिस I समसूत्री विभाजन है
B) मिऑसिस I अर्द्धसूत्री विभाजन है
C) मिऑसिस II अर्द्धसूत्री विभाजन है
D) मिऑसिस I और II दोनों अर्द्धसूत्री विभाजन है

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौनसा एक अंग वसा का भंजन कर कोलेस्टेरॉल उत्पन्न करता है ?


A) आंत्र (Intestine)
B) यकृत (Liver)
C) फुफ्फुस (Lungs)
D) वृक्क (Kidneys)

View Answer