कोशिका के किस भाग में भोजन का ऊर्जा में परिवर्तन होता है?
A) केन्द्रक में
B) क्लोरोप्लास्ट में
C) माइटोकॉण्ड्रिया में
D) गॉल्जी काय में
Answer : C
Description :
माइटोकॉण्ड्रिया में भोजन का ऊर्जा में परिवर्तन होता है। यह Plant एवं Animal cell में पाया जाता है।
यह ऊर्जा ATP (Adenosin triphosphate) के रुप में होता है। इसे Energy Currency कहते हैं।
केन्द्रक को Brain of cell कहा जाता है यह Plant एवं Animal cell में पाया जाता है।
Nucleus का खोज Robert Brown के द्वारा किया गया यह कोशिकाओं से होने वाली सभी क्रियाओं पर नियंत्रण रखता है।
Chloroplast पत्तियों में पाया जाता है यह केवल हरा रंग का होता है। यह प्रकाश संश्लेषण में सहायक होता है।
Chloroplast को Kitchen of Plant (पौधे का रसोई घर) कहा जाता है।
Golgi body Plant Cell एवं Animal Cell में पाया जाता है इसका खोज Camilogolgi के द्वारा किया गया इन्हीं के नाम पर इसे Golgi body कहा जाता है।
Golgi body cell में पदार्थो के परिवहन में सहायक होता है अतः इसे Director of Molecular Traffic (अणुओं के यातायात प्रबंध) कहा जाता है। यह Lysosome के निर्णाण में सहायक होता है।
Related Questions - 1
फेफड़ो की कुल वायु क्षमता होती है-
A) 2 से 3 लिटर
B) 6 से 8 लिटर
C) 4.5 से 5 लिटर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
केसर (Saffron) प्राप्त होती है-
A) हिबिस्कस के पुंकेसर से
B) क्रोकस (Crocus) पादप के वर्तिकाग्र और वर्तिका (Style और Stigma) से
C) इन्डिगोफेरा की जड़ से
D) मूसा (Musa) के दल से
Related Questions - 3
एन्थ्रोलॉजी अध्ययन करता है-
A) हड्डियों का
B) तंत्रिका तंत्र का
C) मांसपेशियों का
D) जोड़ों का
Related Questions - 4
हरे पौधे हमारे लिए उपयोगी होते हैं क्योंकि वे-
A) वायु में नाइट्रोजन स्तर नियंत्रित करते हैं
B) दिन के समय कार्बनडाइऑक्साइड छोड़ते है और ऑक्सीजन का उपभोग करते हैं
C) वायु को शुद्ध करने के लिए उससे आर्गन का उपभोग करते है
D) दिन के समय ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड का उपभोग करते है
Related Questions - 5
आयोडीनयुक्त नमक की मानव शरीर में क्या भूमिका है ?
A) थाइराइड ग्रांथि के कार्य का नियमन करना
B) अग्न्याशय ग्रांथि को सक्रिय बनाना
C) गुर्दों की क्रियाशीलता को तीव्रता प्रदान करना
D) मस्तिष्क की कोशिकाओं को सशक्त बनाना