Question :

कोशिका के किस भाग में भोजन का ऊर्जा में परिवर्तन होता है?


A) केन्द्रक में
B) क्लोरोप्लास्ट में
C) माइटोकॉण्ड्रिया में
D) गॉल्जी काय में

Answer : C

Description :


माइटोकॉण्ड्रिया में भोजन का ऊर्जा में परिवर्तन होता है। यह Plant एवं Animal cell में पाया जाता है।

 

यह ऊर्जा ATP (Adenosin triphosphate) के रुप में होता है। इसे Energy Currency कहते हैं।

 

केन्द्रक को Brain of cell कहा जाता है यह Plant एवं Animal cell में पाया जाता है।

 

Nucleus का खोज Robert Brown के द्वारा किया गया यह कोशिकाओं से होने वाली सभी क्रियाओं पर नियंत्रण रखता है।

 

Chloroplast पत्तियों में पाया जाता है यह केवल हरा रंग का होता है। यह प्रकाश संश्लेषण में सहायक होता है।

 

Chloroplast को Kitchen of Plant (पौधे का रसोई घर) कहा जाता है।

 

Golgi body Plant Cell एवं Animal Cell में पाया जाता है इसका खोज Camilogolgi के द्वारा किया गया इन्हीं के नाम पर इसे Golgi body कहा जाता है।

 

Golgi body cell में पदार्थो के परिवहन में सहायक होता है अतः इसे Director of Molecular Traffic (अणुओं के यातायात प्रबंध) कहा जाता है। यह Lysosome के निर्णाण में सहायक होता है।


Related Questions - 1


_______  में प्रतिरक्षी बनते हैं ?


A) लाल अस्थिमज्जा
B) प्लीहा
C) यकृत
D) लसिका

View Answer

Related Questions - 2


वन पारिस्थितिक तन्त्र (Forest ecosystem) में हरे पौधे होते हैं-


A) प्राथमिक उत्पादक (Primary producers)
B) प्राथमिक उपभोक्ता (Primary consumers)
C) अपघटक (Decomposers)
D) उत्पादक (Producers)

View Answer

Related Questions - 3


पुरुषों के बंध्याकरण शल्य क्रिया को कहते है -


A) हिस्टेरोटोमी
B) सुपरमेक्टोमी
C) वैसेक्टोमी
D) गैमेंटेल्टोमी

View Answer

Related Questions - 4


चावल अनुसन्धान संस्थान (Rice Research Institute) कहाँ स्थित है?


A) कटक (Cuttuck)
B) त्रिवेन्द्रम (Trivendrum)
C) शिमला (Shimla)
D) कोयम्बटूर (Coimbatoor)

View Answer

Related Questions - 5


एक एंगस्ट्रॉम (Angstrom) बराबर होता है-


A) 104
B) 10-7 m
C) 10-8 m
D) 10-10m

View Answer