Question :

कोशिका के किस भाग में भोजन का ऊर्जा में परिवर्तन होता है?


A) केन्द्रक में
B) क्लोरोप्लास्ट में
C) माइटोकॉण्ड्रिया में
D) गॉल्जी काय में

Answer : C

Description :


माइटोकॉण्ड्रिया में भोजन का ऊर्जा में परिवर्तन होता है। यह Plant एवं Animal cell में पाया जाता है।

 

यह ऊर्जा ATP (Adenosin triphosphate) के रुप में होता है। इसे Energy Currency कहते हैं।

 

केन्द्रक को Brain of cell कहा जाता है यह Plant एवं Animal cell में पाया जाता है।

 

Nucleus का खोज Robert Brown के द्वारा किया गया यह कोशिकाओं से होने वाली सभी क्रियाओं पर नियंत्रण रखता है।

 

Chloroplast पत्तियों में पाया जाता है यह केवल हरा रंग का होता है। यह प्रकाश संश्लेषण में सहायक होता है।

 

Chloroplast को Kitchen of Plant (पौधे का रसोई घर) कहा जाता है।

 

Golgi body Plant Cell एवं Animal Cell में पाया जाता है इसका खोज Camilogolgi के द्वारा किया गया इन्हीं के नाम पर इसे Golgi body कहा जाता है।

 

Golgi body cell में पदार्थो के परिवहन में सहायक होता है अतः इसे Director of Molecular Traffic (अणुओं के यातायात प्रबंध) कहा जाता है। यह Lysosome के निर्णाण में सहायक होता है।


Related Questions - 1


क्रिकेट के बल्ले किस लकड़ी से बनते हैं ? 


A) Cedrus deodara
B) Salix purpurea
C) Tectona grandis
D) Morus alba

View Answer

Related Questions - 2


पादप जो चट्टानों की सतह पर उगते हैं - 


A) लिथोफाइट्स (Lithophytes)
B) एरेमोफाइट्स (Eremophytes)
C) कैज्मोंफाइ़ट्स (Chasmophytes)
D) सैमोंफाइट्स (Psammophytes)

View Answer

Related Questions - 3


किस तत्व की कमी के कारण बेरी-बेरी रोग होता है ?


A) थियामिन
B) रिबोफ्लेविन
C) कोबालेमिन
D) नियासिन

View Answer

Related Questions - 4


निम्नांकित एन्जाइमों में से कौन-सा सामान्यतया वयस्क मनुष्यों में विद्यमान नहीं है?


A) रेनिन
B) पेप्सिन
C) ट्राइप्सिन
D) एमाइलोप्सिन

View Answer

Related Questions - 5


पीत ज्वर (Yellow fever) का स्थानान्तरण होता है-


A) मादा क्यूलेक्स द्वारा
B) मादा एनोफिलीज द्वारा
C) मादा ऐडीज द्वारा
D) घरेलू मक्खी द्वारा

View Answer