कोशिका के किस भाग में भोजन का ऊर्जा में परिवर्तन होता है?
A) केन्द्रक में
B) क्लोरोप्लास्ट में
C) माइटोकॉण्ड्रिया में
D) गॉल्जी काय में
Answer : C
Description :
माइटोकॉण्ड्रिया में भोजन का ऊर्जा में परिवर्तन होता है। यह Plant एवं Animal cell में पाया जाता है।
यह ऊर्जा ATP (Adenosin triphosphate) के रुप में होता है। इसे Energy Currency कहते हैं।
केन्द्रक को Brain of cell कहा जाता है यह Plant एवं Animal cell में पाया जाता है।
Nucleus का खोज Robert Brown के द्वारा किया गया यह कोशिकाओं से होने वाली सभी क्रियाओं पर नियंत्रण रखता है।
Chloroplast पत्तियों में पाया जाता है यह केवल हरा रंग का होता है। यह प्रकाश संश्लेषण में सहायक होता है।
Chloroplast को Kitchen of Plant (पौधे का रसोई घर) कहा जाता है।
Golgi body Plant Cell एवं Animal Cell में पाया जाता है इसका खोज Camilogolgi के द्वारा किया गया इन्हीं के नाम पर इसे Golgi body कहा जाता है।
Golgi body cell में पदार्थो के परिवहन में सहायक होता है अतः इसे Director of Molecular Traffic (अणुओं के यातायात प्रबंध) कहा जाता है। यह Lysosome के निर्णाण में सहायक होता है।
Related Questions - 1
लाइसोसोम “ आत्महत्या का थैला” है, क्योंकि उसमें हैं -
A) जल अपघटक (Hydrolytic enzymes)
B) परजीवी क्रियाएं
C) भोज्य रिक्तिता
D) अपचयी एन्जाइम्स
Related Questions - 2
रक्त का कार्य है-
A) ऑक्सीजन की आपूर्ति
B) वृद्धिकारकों को ले जाना
C) (A) तथा (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
कहाँ पाचन एवं श्वसन मार्ग एक दूसरे को अतिक्रम करता है?
A) स्वरयंत्र में
B) श्वासनली में
C) ग्रसनी में
D) भोजन नलिका में
Related Questions - 4
लाख के कीड़े का पोषक पादप है-
A) Butea monosperma (Flame of forest)
B) Cinchona officinalis
C) Atropa bellodona (Deadly night shade)
D) Pterocarpus marsuplum (Kino tree)