Question :

DNA की रचना की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया-


A) पाश्चर (Pasteur) को
B) वाटसन एवं क्रिक (Watson & Crick) को
C) हरगोविन्द खुराना (H.G.Khurana) को
D) जेकोब तथा मोनाड (Jacob & Monad) को

Answer : B

Description :


वाटसन एवं क्रिक को 1962 में DNA की रचना की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया।

Fluid Mossic Model  का प्रतिपादन जैकोब एवं मोनाड (Jacab & Monad) ने किया।


Related Questions - 1


तिलचट्टे में श्वसन अंग है -


A) फेफड़े (Lungs)
B) क्यूटिकल (Cuticle)
C) ट्रेकिया (Trachea)
D) गिल्स (Gills)

View Answer

Related Questions - 2


शरीर मे फॉस्फोरस पाया जाता है -


A) अस्थियों में (In bones)
B) केवल दाँतों में (In teeth)
C) अस्थियों तथा दाँतों में (In bones & teeth)
D) सभी कोशाओ में (In all cells)

View Answer

Related Questions - 3


पादपों में कैल्शियम के कार्य हैं-

 

1. कोशिका भित्ति की संरचना

2. अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट के स्थानांतरण में सहायक

3. रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने में आवश्यक

4. क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक


A) 1 तथा 2
B) 2 तथा 4
C) 1, 3, 4
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से जन्तु में तंत्रिका-तंत्र पाया जाता है, लेकिन मस्तिष्क नहीं ?


A) अमीबा
B) हाइड्रा
C) तिलचट्टा
D) केंचुआ

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा जन्तु द्विलिंगी (Hemaphrodite) होता हैं ?


A) मधुमक्खी (Honey Bee)
B) एस्केरिस (Ascaris)
C) जोंक (Leach)
D) मक्खी (Honey Fly)

View Answer