'ग्रीन मेथनॉल' के कमर्शियल प्रोडक्शन की सुविधा के विकास के लिए NTPC ने किसके साथ एक MoU साइन किया है?
A) मैयर टेक्निमोंट ग्रुप
B) टाटा पॉवर
C) लेट्यूस ग्रो
D) ब्लू एप्पल
Answer : A
Description :
भारत की सबसे बड़ी पॉवर जनरेशन कंपनी NTPC ने 'ग्रीन मेथनॉल' के कमर्शियल प्रोडक्शन की सुविधा को विकसित करने और इसका मुल्यांकन करने के लिए इटली की मैयर टेक्निमोंट समूह (Maire Tecnimont Group) के साथ एक MoU साइन किया है. ग्रीन मेथनॉल, मेथनॉल का ही एक रूप है जिसका प्रोडक्शन नवीकरणीय (renewably) रूप से और बिना प्रदूषणकारी उत्सर्जन (polluting emissions) के किया जाता है. ग्रीन मेथनॉल मरीन ट्रांसपोर्ट के लिए एक बेहतर विकल्प है.
Related Questions - 1
इंडियन आर्मी के अगले इंजीनियर-इन-चीफ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) लेफ्टिनेंट जनरल अरविंद वालिया
B) लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह
C) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान
D) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह
Related Questions - 2
किस युगल जोड़ी ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में मिक्स्ड टीम पिस्टल का खिताब जीता है?
A) अंजलि और सागर
B) यशस्वी और अभिनव
C) मनु भाकर और सरबजोत
D) दिव्या और इमरोज
Related Questions - 3
प्रधानमंत्री ने 11 दिसंबर, 2022 को किस राज्य में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का उद्घाटन किया?
A) गुजरात
B) हिमाचल प्रदेश
C) गोवा
D) महाराष्ट्र
Related Questions - 4
रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) वी के त्रिपाठी
B) अश्वनी शरण
C) पंकज सिंह
D) अनिल कुमार लाहोटी
Related Questions - 5
गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
A) भूपेंद्र पटेल
B) जेपी नड्डा
C) विजय रुपाणी
D) आनंदीबेन मफतभाई पटेल