किस स्टार्टअप ने कार्बन फुटप्रिंट सेंसिटाइज करने वाला ऐप लॉन्च किया है?
A) माईप्लान8
B) डिजिटल ग्रीन
C) डिवाइस अर्थ
D) ज़ुनरूफ़
Answer : A
Description :
स्टार्टअप फर्म 'माईप्लान8' (Myplan8) ने हाल ही में, लोगों को उनके कार्बन फुटप्रिंट के बारे में संवेदनशील (सेंसिटाइज) बनाने और कार्बन इमिशन को कम करने में मदद के लिए एक ऐप लांच किया है. यह ऐप लोगों के प्रतिदिन की एक्टिविटी के कारण उत्पन्न होने वाले कार्बन फुटप्रिंट को ट्रैक करने में मदद करेगा. स्टार्टअप का लक्ष्य Myplan8 में 100 मिलियन लोगों को रजिस्टर करना है. कार्बन फुटप्रिंट" किसी व्यक्ति या आर्गेनाइजेशन द्वारा उत्पादित CO2 उत्सर्जन की कुल मात्रा को संदर्भित करता है.
Related Questions - 1
भारत के किस शहर को भारत की G20 की प्रेसीडेंसी के तहत, U20 साइकिल (U20 cycle) की मेजबानी के लिए चुना गया है?
A) अहमदाबाद
B) लखनऊ
C) इंदौर
D) मुंबई
Related Questions - 2
हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने अपने पर्यटन क्षेत्र को उद्योग का दर्जा दिया है?
A) गोवा
B) असम
C) गुजरात
D) उत्तराखंड
Related Questions - 3
भारतीय नौसेना में शामिल किए गए P15B स्टील्थ-गाइडेड मिसाइल विध्वंसक का क्या नाम है?
A) आईएनएस मोरमुगाओ
B) आईएनएस कोलकाता
C) आईएनएस कोच्चि
D) आईएनएस चेन्नई
Related Questions - 4
गोवा के मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम किस के नाम पर रखा गया है?
A) अरुण जेटली
B) मनोहर पर्रिकर
C) प्रमोद सावंत
D) नीलेश कबराल
Related Questions - 5
इजरायल के प्रधानमंत्री के रूप में हाल ही में किसने शपथ ली है?
A) इसहाक हर्ज़ोग
B) बेंजामिन नेतन्याहू
C) आमिर ओहाना
D) एस्तेर हयात