Question :

दुनिया के सबसे बड़े जलविद्युत बांध का निर्माण कौन-सादेश कर रहा है?


A) भारत
B) चीन
C) यूएसए
D) जर्मनी

Answer : B

Description :


चीन ने आधिकारिक तौर पर यारलुंग त्संगपो नदी के निचले हिस्से पर दुनिया के सबसे बड़े जलविद्युत बांध के निर्माण को मंजूरी दे दी है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना से सालाना लगभग 300 अरब किलोवाट-घंटे बिजली पैदा होने की उम्मीद है, जो कि मध्य चीन में वर्तमान सबसे बड़े बांध, थ्री गोरजेस बांध की क्षमता से तीन गुना अधिक है.


Related Questions - 1


प्रोबा-3 मिशन किस अंतरिक्ष एजेंसी का है जिसे ISRO द्वारा लॉन्च किया जा रहा है?


A) नासा
B) ईएसए
C) जेएएक्सए
D) सीएनएसए

View Answer

Related Questions - 2


रातापानी वन्यजीव अभयारण्य को किस राज्य का आठवां टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है?


A) राजस्थान
B) महाराष्ट्र
C) मध्य प्रदेश
D) छत्तीसगढ़

View Answer

Related Questions - 3


जिमी कार्टर किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है?


A) यूके
B) यूएसए
C) जर्मनी
D) ब्राजील

View Answer

Related Questions - 4


प्रीति लोबाना को हाल ही में किस पद पर नियुक्त किया गया है?


A) गूगल इंडिया की CEO
B) गूगल इंडिया की कंट्री मैनेजर
C) गूगल के ग्लोबल हेड
D) गूगल क्लाउड की निदेशक

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में 'आर्कटिक रिपोर्ट कार्ड' किस संगठन द्वारा प्रकाशित किया गया है?


A) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
B) विश्व मौसम विज्ञान संगठन
C) राष्ट्रीय महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन
D) ग्रीनपीस

View Answer