दुनिया के सबसे बड़े जलविद्युत बांध का निर्माण कौन-सादेश कर रहा है?
A) भारत
B) चीन
C) यूएसए
D) जर्मनी
Answer : B
Description :
चीन ने आधिकारिक तौर पर यारलुंग त्संगपो नदी के निचले हिस्से पर दुनिया के सबसे बड़े जलविद्युत बांध के निर्माण को मंजूरी दे दी है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना से सालाना लगभग 300 अरब किलोवाट-घंटे बिजली पैदा होने की उम्मीद है, जो कि मध्य चीन में वर्तमान सबसे बड़े बांध, थ्री गोरजेस बांध की क्षमता से तीन गुना अधिक है.
Related Questions - 1
हाल ही में यूएसए ने यूक्रेन के लिए कितने मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता प्रदान की?
A) 525 मिलियन डॉलर
B) 625 मिलियन डॉलर
C) 725 मिलियन डॉलर
D) 825 मिलियन डॉलर
Related Questions - 2
अर्जुन एरिगैसी क्लासिकल शतरंज में 2800 एलो रेटिंग हासिल करने वाले कौन से भारतीय खिलाड़ी हैं?
A) पहले
B) दूसरे
C) तीसरे
D) चौथे
Related Questions - 3
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) प्लग के निर्माण के लिए किसके साथ डील की है?
A) नेवल ग्रुप, फ्रांस
B) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
C) एचएएल
D) टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स
Related Questions - 4
काम्या कार्तिकेयन ने सेवन समिट चैलेंज को पूरा करने के लिए किस पर्वत की चोटी पर चढ़ाई की?
A) माउंट एवरेस्ट
B) माउंट विंसन
C) माउंट किलिमंजारो
D) माउंट डेनाली
Related Questions - 5
रातापानी वन्यजीव अभयारण्य को किस राज्य का आठवां टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है?
A) राजस्थान
B) महाराष्ट्र
C) मध्य प्रदेश
D) छत्तीसगढ़