Question :

बीएसएफ स्थापना दिवस परेड 2022 किस राज्य में आयोजित की जाएगी?


A) हरियाणा
B) मध्य प्रदेश
C) उत्तर प्रदेश
D) पंजाब

Answer : D

Description :


सीमा सुरक्षा बल की 58वीं स्थापना दिवस परेड 4 दिसंबर 2022 को गुरु नानक यूनिवर्सिटी कैंपस, अमृतसर में होगी। यह पहली बार है कि बीएसएफ का स्थापना दिवस परेड पंजाब में और दूसरी बार राष्ट्रीय राजधानी के बाहर आयोजित किया जाएगा। परेड में महिला प्रहरी टुकड़ी, ऊंट बैंड और पर्वतीय टुकड़ी सहित 12 फुट का दल शामिल होगा।


Related Questions - 1


हाल ही में नेपाल के नए पीएम के रूप में किसने शपथ ली है?


A) रवि लामिछाने
B) शेर बहादुर देउबा
C) पुष्प कमल दहल 'प्रचंड'
D) राजेंद्र लिंगडेन

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय नौसेना द्वारा लॉन्च किए गए एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वॉटर क्राफ्ट (ASW-SWC) प्रोजेक्ट के पहले जहाज का नाम क्या है?


A) आईएनएस वगीर
B) आईएनएस अर्नाला
C) आईएनएस मोरमुगाओ
D) आईएनएस विक्रांत

View Answer

Related Questions - 3


भारत के किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में भारत का पहला डार्क स्काई रिजर्व स्थापित किया गया है?


A) कर्नाटक
B) लद्दाख
C) नई दिल्ली
D) गोवा

View Answer

Related Questions - 4


साउथ पैसिफिक देश, फिजी के नए प्रधानमंत्री कौन बने है?


A) वोरोक फ्रैंक बैनिमारामा
B) सितिवेनी राबुका
C) नाइकामा लालबालावु
D) जोको विडोडो

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में जारी 'सामाजिक प्रगति सूचकांक' (SPI) के तहत किस राज्य/केंद्र-शासित प्रदेश का एसपीआई स्कोर सबसे अधिक है?


A) पुडुचेरी
B) गोवा
C) सिक्किम
D) दिल्ली

View Answer