Question :

चम्बल नदी का उद्गम कहाँ से होता है?


A) भिण्ड
B) रतलाम
C) महू
D) उज्जैन

Answer : C

Description :


चम्बल नदी मध्यप्रदेश की एक प्रमुख नदी है जिसका उद्गम महू (इन्दौर) के पास स्थित जानापाव नामक पहाड़ी से होता है। चम्बल यमुना की सहायक नदी है जो इटावा के पास यमुना में मिलती है।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए-

 

(अ) नौखंडा महल         (1) ग्वालियर

(ब) माण्डू                  (2) धार

(स) चित्रकूट               (3) सतना

(द) गुजरी महल           (4) चंदेरी

 

सही कूट चुनिएः


A) अ-4, ब-2, स-3, द-1
B) अ-3, ब-4, स-1, द-2
C) अ-1, ब-3, स-2, द-4
D) अ-2, ब-1, स-4, द-3

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश और राजस्थान की संयुक्त परियोजनाएँ-राणाप्रताप सागर, जवाहर सागर एवं कोटा बैराज परियोजना निम्नलिखित किस नदी से संबंधित हैं?


A) नर्मदा
B) सिन्ध
C) चम्बल
D) माही

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की 2001 की जनगणना के अनुसार प्रति हजार पुरुष के अनुपात में महिलाओं की संख्या कितनी है?


A) 920
B) 927
C) 1002
D) 1015

View Answer

Related Questions - 4


बुलफ्रॉम किसका खनिज अयस्क है?


A) टंगस्टन
B) मैंगनीज
C) कोरण्डम
D) एल्युमीनियम

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में दैनिक तापान्तर किस माह में सर्वाधिक होता है?


A) मार्च
B) नवम्बर
C) जनवरी
D) फरवरी

View Answer