Question :

पुरुषों के विश्व कप खेल में पहली महिला रेफरी कौन बनने वाली है?


A) योशमिनी यमाशिता
B) स्टेफ़नी फ्रापार्ट
C) सलीमा मुकानसांगा
D) कतेरीना मंजुल

Answer : B

Description :


फ्रांस की स्टेफ़नी फ्रापार्ट फीफा विश्व कप के इतिहास में पुरुषों के टूर्नामेंट में मैच में रेफरी बनने वाली पहली महिला बन जाएंगी। वह 1 दिसंबर को कतर के अल बायत स्टेडियम में कोस्टा रिका और जर्मनी के मैच में रेफरी होंगी। फ्रैपर्ट लीग 1 और यूईएफए चैंपियंस लीग गेम में रेफरी करने वाली पहली महिला भी थीं।


Related Questions - 1


फाइड महिला ग्रैंड स्विस 2023 का टाइटल भारत की किस चेस खिलाड़ी ने जीता?


A) हरिका द्रोणावल्ली
B) तानिया सचदेव
C) दिव्या देशमुख
D) आर वैशाली

View Answer

Related Questions - 2


यूपी की पहली महिला पुलिस आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) सुजाता सिंह
B) नीरा रावत
C) लक्ष्मी सिंह
D) नीति द्विवेदी

View Answer

Related Questions - 3


माउंट एवरेस्ट के पास 21,500 फीट से स्काईडाइव करने वाली पहली महिला कौन बनी है?


A) अरुणिमा सिन्हा
B) शीतल महाजन
C) कृष्णा पूरी
D) अदिति अशोक

View Answer

Related Questions - 4


नेशनल मेटलर्जिस्ट अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया है?


A) डॉ. रामेश्वर साह
B) डॉ देबाशीष भट्टाचार्य
C) डॉ. निलोय कुंडू
D) डॉ. अगिलान मुथुमनिकम

View Answer

Related Questions - 5


अपने सभी जिलों में Jio 5G सेवाएं प्राप्त करने वाला पहला भारतीय राज्य कौन सा बन गया है?


A) उत्तर प्रदेश
B) गुजरात
C) हिमाचल प्रदेश
D) मध्य प्रदेश

View Answer