Question :

भारत ने 2022 में किस देश के शीर्ष पर्यटन बाजार के रूप में बढ़त बनायीं हुई है?


A) थाईलैंड
B) इंडोनेशिया
C) मालदीव
D) सिंगापुर

Answer : C

Description :


भारत ने 2022 में मालदीव के शीर्ष पर्यटन बाजार के रूप में अपनी बढ़त बरकरार रखी है। विशेष रूप से, 2022 में अब तक दो लाख के करीब भारतीय पर्यटकों ने मालदीव का दौरा किया है। वर्ष 2020 के बाद से मालदीव में पर्यटन में भारत का सबसे बड़ा योगदान रहा है। माले में भारतीय उच्चायोग ने विश्व यात्रा पुरस्कारों में 2022 के लिए दुनिया के अग्रणी गंतव्य का खिताब हासिल करने के लिए मालदीव को बधाई दी।


Related Questions - 1


'वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट' के दूसरे संस्करण की मेजबानी कौन-सा देश करेगा?


A) बांग्लादेश
B) भारत
C) थाईलैंड
D) मलेशिया

View Answer

Related Questions - 2


आईसीसी ने हाल ही में किस देश के क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया है?


A) पाकिस्तान
B) नेपाल
C) बांग्लादेश
D) श्रीलंका

View Answer

Related Questions - 3


यूपी की पहली महिला पुलिस आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) सुजाता सिंह
B) नीरा रावत
C) लक्ष्मी सिंह
D) नीति द्विवेदी

View Answer

Related Questions - 4


हाल ही में दुनिया के आठवें अजूबे के रूप में किसे मान्यता दी गयी है?


A) कुतुबमीनार
B) मीनाक्षी मंदिर
C) पोम्पेई
D) अंकोरवाट मंदिर

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2023 का थीम क्या है?


A) ':वन हेल्थ वन आयुर्वेद':
B) ':आयुर्वेद फॉर वन हेल्थ':
C) ':आयुर्वेद फॉर ऑल':
D) ':हेल्थ एंड आयुर्वेद':

View Answer