Question :

नाटो ने 'शीत युद्ध-सुरक्षा संधि' को औपचारिक रूप से निलंबित कर दिया है, नाटो का मुख्यालय कहां है?


A) पेरिस
B) बर्लिन
C) लंदन
D) ब्रुसेल्स

Answer : D

Description :


नॉर्थ एटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइज़ेशन (नाटो) ने हाल ही में शीत युद्ध-युग की सुरक्षा संधि (Cold War-era security treaty) को औपचारिक रूप से निलंबित करने की घोषणा कर दी है. नाटो के 31 सहयोगियों में से अधिकांश ने 1990 में यूरोप में पारंपरिक सशस्त्र बलों की संधि पर हस्ताक्षर किए थे. नाटो की स्थापना 4 अप्रैल 1949 को की गयी थी. इसका मुख्यालय ब्रुसेल्स, बेल्जियम में है.


Related Questions - 1


बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात 'माइकौंग' को किस देश ने नाम दिया है?


A) भारत
B) बांग्लादेश
C) म्यांमार
D) श्रीलंका

View Answer

Related Questions - 2


कोटक महिंद्रा बैंक के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) अश्वनी नारायण
B) राजीव अवस्थी
C) विवेक सिन्हा
D) अशोक वासवानी

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2023 का थीम क्या है?


A) ':वन हेल्थ वन आयुर्वेद':
B) ':आयुर्वेद फॉर वन हेल्थ':
C) ':आयुर्वेद फॉर ऑल':
D) ':हेल्थ एंड आयुर्वेद':

View Answer

Related Questions - 4


भारत में संविधान दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?


A) 26 नवंबर
B) 27 नवंबर
C) 28 नवंबर
D) 29 नवंबर

View Answer

Related Questions - 5


आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप 2024 के लिए अफ्रीकी क्षेत्र से किस टीम ने क्वालीफाई किया है?


A) ज़िम्बाब्वे
B) युगांडा
C) घाना
D) तंजानिया

View Answer