Question :

विश्व का पहला हाई-ऐल्टिट्यूड वाला पैरा स्पोर्ट्स सेंटर कहां स्थापित किया जाएगा?


A) श्रीनगर
B) लेह
C) ईटानगर
D) गंगटोक

Answer : B

Description :


देश में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, लेह, लद्दाख में जल्द ही विश्व का पहला हाई-ऐल्टिट्यूड वाला पैरा स्पोर्ट्स सेंटर स्थापित किया जाएगा. इसके लिए लद्दाख ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल (LAHDC), लेह, और आदित्य मेहता फाउंडेशन (AMF) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए है.


Related Questions - 1


आरबीआई के पास भारत का कुल स्वर्ण भंडार कितना है?


A) 510.46 मीट्रिक टन
B) 854.73 मीट्रिक टन
C) 324.01 मीट्रिक टन
D) 1000 मीट्रिक टन

View Answer

Related Questions - 2


सरकार ने हाल ही में पैन 2.0 प्रोजेक्ट के लिए कितने करोड़ मंजूर किये है?


A) ₹1,235 करोड़
B) ₹1,335 करोड़
C) ₹1,435 करोड़
D) ₹1,535 करोड़

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?


A) दिनेश कार्तिक
B) अक्षर पटेल
C) हार्दिक पंडया
D) ऋद्धिमान साहा

View Answer

Related Questions - 4


एडीबी ने हाल ही में वित्तीय क्षेत्र में सुधार के लिए किस देश को ऋण की मंजूरी दी है?


A) नेपाल
B) पाकिस्तान
C) श्रीलंका
D) मालदीव

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में कौनसा देश आईएसए का पूर्ण सदस्य बना है?


A) न्यूजीलैंड
B) गयाना
C) जिम्बाब्वे
D) आर्मेनिया

View Answer