शिगेरू इशिबा को हाल ही में किस देश का प्रधानमंत्री चुना गया है?
A) थाईलैंड
B) जापान
C) मलेशिया
D) वियतनाम
Answer : B
Description :
जापान की संसद ने शिगेरू इशिबा (Shigeru Ishiba) को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री चुना है. आम चुनाव के 30 दिन के भीतर नये नेता के चयन के लिए जरूरी मतदान के लिए सोमवार को संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था. देश में 30 वर्षों में हुए पहले 'रनऑफ' में इशिबा ने विपक्ष के नेता योशिहिको नोडा को 221 के मुकाबले 160 वोटों से शिकस्त दी.
Related Questions - 1
हाल ही में पीएम मोदी को किस देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया?
A) डोमिनिका
B) केन्या
C) मलेशिया
D) ब्राजील
Related Questions - 2
सरकार ने हाल ही में पैन 2.0 प्रोजेक्ट के लिए कितने करोड़ मंजूर किये है?
A) ₹1,235 करोड़
B) ₹1,335 करोड़
C) ₹1,435 करोड़
D) ₹1,535 करोड़
Related Questions - 3
हाल ही में भारत के किस संचार उपग्रह को स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया है?
A) जीसैट-एन2 (GSAT-20)
B) जीसैट-12
C) जीसैट-30
D) जीसैट-6
Related Questions - 4
संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) का आयोजन कहां किया जा रहा है?
A) पेरिस
B) बाकू
C) बर्न
D) नैरोबी
Related Questions - 5
हाल ही में आयोजित लास वेगास ग्रांड प्रिक्स टाइटल किसने जीता?
A) मैक्स वेरस्टैपेन
B) लुईस हैमिल्टन
C) फर्नांडो अलोंसो
D) इनमें से कोई नहीं