Question :

वनडे विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है?


A) जसप्रीत बुमारह
B) मोहम्मद शमी
C) रविचंद्रन अश्विन
D) रवीन्द्र जडेजा

Answer : B

Description :


तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विश्व कप इतिहास में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. इस मामले में उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ा है जिनके नाम 44-44 विकेट दर्ज थे. उसके बाद इस लिस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम आता है, जिन्होंने अभी तक 33 विकेट लिए है. वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वाधिक विकेट की बार करें तो यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के नाम दर्ज है जिन्होंने 71 विकेट लिए है.


Related Questions - 1


राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2023 का थीम क्या है?


A) ':वन हेल्थ वन आयुर्वेद':
B) ':आयुर्वेद फॉर वन हेल्थ':
C) ':आयुर्वेद फॉर ऑल':
D) ':हेल्थ एंड आयुर्वेद':

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में किस ड्रोन कंपनी को डीजीसीए से सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है?


A) गरुड़ एयरोस्पेस
B) पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज
C) थ्रॉटल एयरोस्पेस सिस्टम्स
D) एयरो360

View Answer

Related Questions - 3


जम्मू-कश्मीर के किस जिले के केसर को जियोग्राफिकल इंडिकेशन का टैग दिया गया है?


A) किश्तवाड़
B) सांबा
C) बांदीपोरा
D) कुलगाम

View Answer

Related Questions - 4


इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?


A) नीति आयोग
B) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
C) भारतीय प्रशिक्षित नर्स एसोसिएशन
D) b और c दोनों

View Answer

Related Questions - 5


किस राज्य को स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा भारत की पहली एकीकृत रॉकेट सुविधा प्राप्त होगी?


A) आंध्र प्रदेश
B) तेलंगाना
C) कर्नाटक
D) ओडिशा

View Answer