Question :

निम्न में से कौन इटली की पहली महिला प्रधान मंत्री बनने वाली है?


A) जियोर्जिया मेलोनी
B) मारा कारफग्ना
C) डेनिएला सैंटानचे
D) मारियास्टेला जेलमिनी

Answer : A

Description :


ब्रदर्स पार्टी ऑफ इटली की नेता, जियोर्जिया मेलोनी ने इटली में हुए आम चुनाव में जीत हासिल की है। वह इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री  बनने वाली है और उनकी सरकार दक्षिणपंथी विचारधारा की सरकार होगी। मेलोनी इटली के इतिहास में सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री भी रह चुकी है।


Related Questions - 1


गूगल डूडल 8 सितंबर को भूपेन हजारिका की 96वीं जयंती मना रहा है। वह किस कला रूप से सम्बंधित है?


A) नृत्य
B) गायन
C) चित्रकला
D) वास्तुकला

View Answer

Related Questions - 2


ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2022 में भारत की रैंक क्या है?


A) 38वां
B) 40वां
C) 55वां
D) 45वां

View Answer

Related Questions - 3


किस केन्द्रीय मंत्रालय ने ईयू-इंडिया ग्रीन हाइड्रोजन फोरम का आयोजन किया है?


A) विदेश मंत्रालय
B) विद्दुत मंत्रालय
C) गृह मंत्रालय
D) नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

View Answer

Related Questions - 4


14 सितंबर, 2022 को चंद्र ग्रहण के दौरान कौन सा ग्रह दृष्टि से ओझल हो गया था?


A) बुध
B) मंगल
C) यूरेनस
D) शुक्र

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन केंद्रीय मंत्री मंगोलिया और जापान की 5 दिवसीय यात्रा पर है?


A) अमित शाह
B) नितिन गडकरी
C) राजनाथ सिंह
D) एस जयशंकर

View Answer