Question :

केंद्रीय संचार मंत्री ने 5जी ओ-आरएएन टेस्टिंग लैब का उद्घाटन किसने किया?


A) अमित शाह
B) ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया
C) पीयूष गोयल
D) एस जयशंकर

Answer : B

Description :


संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स (सी-डॉट) बेंगलुरु परिसर का दौरा किया और 5जी ओ-आरएएन परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने "तेजस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वायरलेस कम्युनिकेशंस" का उद्घाटन उनके बेंगलुरु मुख्यालय में किया.


Related Questions - 1


केन्द्रीय कैबनेट ने चंद्रयान-4 मिशन के लिए कितने करोड़ रूपये आवंटित किये है?


A) 2,004.06 करोड़
B) 2,104.06 करोड़
C) 2,204.06 करोड़
D) 2,304.06 करोड़

View Answer

Related Questions - 2


भारत की नई एयरलाइन कौन सी है जिसे विमानन मंत्रालय से मंजूरी मिली है?


A) तेजस एयरलाइन
B) शंख एयर
C) स्काई एयरलाइन
D) स्टार लाइन एयर

View Answer

Related Questions - 3


पीएम मोदी ने किस राज्य में सुभद्रा योजना की शुरुआत की?


A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) हरियाणा
D) ओडिशा

View Answer

Related Questions - 4


रेमन मैग्सेसे अवार्ड 2024 से रूरल डॉक्टर्स मूवमेंट को सम्मानित किया गया यह किस देश से सम्बंधित है?  


A) नेपाल
B) वियतनाम
C) सिंगापुर
D) थाईलैंड

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय नौसेना की दो महिला अधिकारी किस जहाज से दुनिया का चक्कर लगाने के अभियान पर रवाना होंगी?


A) आईएनएसवी तारिणी
B) आईएनएसवी वर्धा
C) आईएनएस विजय
D) आईएनएस मुंबई

View Answer