Question :

भूमध्य रेखा से एक देशान्तर के साथ-साथ ध्रुवों की ओर जाने पर 


A) पौधों तथा जन्तुओं की विभिन्नता बढ़ती जाती है।
B) पौधों तथा जन्तुओं की विभिन्नता कम हो जाती है।
C) पौधों की विभिन्नता बढ़ती जाती है परन्तु जन्तुओं की विभिन्नता घटती जाती है।
D) जन्तुओं की विभिन्नता बढ़ती जाती है जबकि पौधों की विभिन्नता घटती जाती है।

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


महाराष्ट्र में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली उपलब्ध मृदा का प्रकार है-


A) जलोढ़ मिट्टी
B) काली मिट्टी
C) लाल मिट्टी
D) मरुस्थलीय मिट्टी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं ?

 

(i) पृथ्वी से निकटतम ग्रह - बुद्ध

(ii) पृथ्वी से सबसे दूर ग्रह - नेप्चून

(iii) सबसे अधिक अंडाकार कक्षा वाला ग्रह - अरुण

(iv) सबसे धीरे घूमने (अपने अक्ष पर) वाला ग्रह - वरुण


A) i, ii तथा iii
B) i, iii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) i, ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 3


ओस की उत्पत्ति तब होती है जब


A) नम वायु शीतल तल के सम्पर्क में आकर संघनित होती है।
B) वायु का तापमान धरातल के तापमान से कम होता है।
C) रात के समय बादल छाए होते हैं।
D) वायु में वर्षा करने लायक नमी न हो।

View Answer

Related Questions - 4


कलपक्कम कहाँ स्थित है?


A) उत्तर प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) गुजरात
D) तमिलनाडु

View Answer

Related Questions - 5


शिवालिक _________________  के बीच फैली हुई है।


A) सिंधु और सतलज
B) पोतवार बेसिन और तिस्ता
C) सतलज और काली
D) सतलज और तिस्ता

View Answer