Question :

हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश में रवीन्द्रनाथ टैगोर की प्रतिमा का अनावरण किया?


A) बांग्लादेश
B) वियतनाम
C) थाईलैंड
D) अर्जेंटीना

Answer : B

Description :


हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वियतनाम में रवीन्द्रनाथ टैगोर की प्रतिमा का अनावरण किया. विदेश मंत्री वियतनाम की चार दिन की यात्रा के दौरान इस प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही उन्होंने कहा कि वियतनाम ने 1982 में टैगोर के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया था. वियतनाम एक दक्षिण एशियाई देश है इसकी राजधानी हनोई है.  


Related Questions - 1


वर्ष 2023 में फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार कितने वैज्ञानिकों को संयुक्त रूप से दिया गया है?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2023 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?


A) लुईस ग्लुक
B) पीटर हैंडके
C) एनी अर्नो
D) नरगिस मोहम्मदी

View Answer

Related Questions - 3


विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने किस देश में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया?


A) वियतनाम
B) साउथ अफ्रीका
C) थाईलैंड
D) इंग्लैंड

View Answer

Related Questions - 4


इस वर्ष 'आयुर्वेद दिवस' किस थीम पर आयोजित किया जायेगा?


A) ':वन हेल्थ के लिए आयुर्वेद':
B) ':आयुर्वेद फॉर हेल्थ':
C) ':हेल्थ एंड आयुर्वेद':
D) ':वन हेल्थ वन आयुर्वेद':

View Answer

Related Questions - 5


वनडे क्रिकेट इतिहास में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज कौन बने है?


A) सूर्य कुमार यादव
B) विराट कोहली
C) हार्दिक पांड्या
D) रोहित शर्मा

View Answer