Question :
A) उत्तराखंड
B) उत्तर प्रदेश
C) असम
D) गुजरात
Answer : A
हाल ही में किस राज्य सरकार ने संस्कृत को अनिवार्य विषय के रूप में घोषित करने की तैयारी कर रहा है?
A) उत्तराखंड
B) उत्तर प्रदेश
C) असम
D) गुजरात
Answer : A
Description :
उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने हाल ही में राज्य भर के 416 मदरसों में संस्कृत को अनिवार्य विषय बनाने की योजना बनाई है. बोर्ड राज्य के संस्कृत विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि वर्तमान में, 100 से अधिक मदरसों में अरबी पढ़ाई जाती है.
Related Questions - 1
किस बैंक को हाल ही में भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक घोषित किया गया?
A) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
B) पंजाब नेशनल बैंक
C) एचडीएफसी बैंक
D) बंधन बैंक
Related Questions - 2
भारत में क्रूज़ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कौनसा मिशन लांच किया गया है?
A) 'क्रूज़ भारत मिशन'
B) 'कलश मिशन'
C) 'क्रूज़ जलविहार' मिशन
D) 'क्रूज़ जलसन्धि' मिशन
Related Questions - 3
भारतीय तटरक्षक बल द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए दो स्वदेशी गश्ती जहाजों के नाम क्या हैं?
A) 'अजेय' और 'अमृत'
B) 'अदम्य' और अक्षर'
C) 'आकाश' और 'अनंत'
D) 'अचल' और 'अभिनव'
Related Questions - 4
आईटीयू विश्व दूरसंचार मानकीकरण असेंबली 2024 का उद्घाटन किसने किया?
A) नरेंद्र मोदी
B) अमित शाह
C) एकनाथ शिंदे
D) चिराग पासवान
Related Questions - 5
बीसीसीआई ने किसे अपनी एंटी करप्शन यूनिट का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है?
A) शरद कुमार
B) अलोक जोशी
C) राजीव सिन्हा
D) अभय कोहली