Question :

इस वर्ष अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?


A) जोशुआ डी. एंग्रिस्ट
B) क्लाउडिया गोल्डिन
C) रघुराम राजन
D) डेविड कार्ड

Answer : B

Description :


रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने अर्थशास्त्र के क्षेत्र के नोबेल पुरस्कार (2023) की घोषणा कर दी है. इस बार अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में 2023 के स्वेरिग्स रिक्सबैंक पुरस्कार क्लाउडिया गोल्डिन (Claudia Goldin) को दिया गया है. उन्हें यह अवार्ड महिलाओं के श्रम बाजार के परिणामों के बारे में लोगों की समझ को बढ़ाने के लिए, किये गए उनके शोध के लिए यह अवार्ड दिया गया है. 1946 में न्यूयॉर्क में जन्मी गोल्डिन, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, कैम्ब्रिज, में प्रोफ़ेसर है.


Related Questions - 1


बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है, वह किस खेल से जुड़े हुए थे?


A) हॉकी
B) क्रिकेट
C) फुटबॉल
D) लॉन टेनिस

View Answer

Related Questions - 2


न्यूजीलैंड के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री कौन चुने गए है?


A) क्रिस्टोफर लक्सन
B) हेनरी क्लार्क
C) जेसिंडा अर्डर्न
D) क्रिस हिप्किंस

View Answer

Related Questions - 3


विश्व खाद्य दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?


A) 14 अक्टूबर
B) 15 अक्टूबर
C) 16 अक्टूबर
D) 17 अक्टूबर

View Answer

Related Questions - 4


रसायन विज्ञान में वर्ष 2023 का नोबेल पुरस्कार कितने वैज्ञानिकों को संयुक्त रूप से दिया गया?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 5


किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का 'राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार' जीता है?


A) ':पुष्पा':: ':द राईज':
B) ':रॉकेट्री':: ':द नांबी इफेक्ट':
C) ':गंगूबाई काठियावाडी':
D) ':मिमी':

View Answer