Question :

भारतीय रिजर्व बैंक ने किसे नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?


A) अजय सिन्हा
B) मुनीश कपूर
C) राहुल अवस्थी
D) विनय राणा

Answer : B

Description :


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुनीश कपूर को कार्यकारी निदेशक (Executive Director) के रूप में नियुक्त किया है. कार्यकारी निदेशक के रूप में वह आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग को संभालेंगे. इससे पहले वह मौद्रिक नीति विभाग के प्रभारी सलाहकार और मौद्रिक नीति समिति के सचिव थे. कपूर ने 2012-15 के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार के रूप में भी काम किया है.


Related Questions - 1


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के का रिकार्ड किस खिलाड़ी ने बनाया है?


A) रोहित शर्मा
B) डेविड वार्नर
C) मोहम्मद रिजवान
D) विराट कोहली

View Answer

Related Questions - 2


एयरबस ने भारतीय एयरोस्पेस क्षेत्र में प्रतिभा विकास को बढ़ावा देने के लिए किस आईआईटी के साथ समझौता किया है?


A) आईआईटी मुंबई
B) आईआईटी दिल्ली
C) आईआईटी खड़गपुर
D) आईआईटी कानपुर

View Answer

Related Questions - 3


केंद्रीय कैबिनेट ने जमरानी बांध परियोजना को मंजूरी दे दी है, यह किस राज्य से सम्बंधित है?


A) बिहार
B) मध्य प्रदेश
C) उत्तराखंड
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 4


किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का 'राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार' जीता है?


A) ':पुष्पा':: ':द राईज':
B) ':रॉकेट्री':: ':द नांबी इफेक्ट':
C) ':गंगूबाई काठियावाडी':
D) ':मिमी':

View Answer

Related Questions - 5


सेतु बंधन योजना के तहत किस राज्य में 118.50 करोड़ रुपये के 7 पुल परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी है?


A) उत्तर प्रदेश
B) बिहार
C) अरुणाचल प्रदेश
D) उत्तराखंड

View Answer