Question :

वर्ष 2023 में फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार कितने वैज्ञानिकों को संयुक्त रूप से दिया गया है?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

Answer : B

Description :


रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने पियरे एगोस्टिनी, फेरेंक क्रूज़ और ऐनी एल'हुइलियर को संयुक्त रूप से भौतिकी में 2023 का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की है. इन्हे यह अवार्ड पदार्थ में प्रकाश के एटोसेकंड पल्स (Attosecond Pulses) से जुड़े अध्ययन के लिए दिया गया है. रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज हर वर्ष भौतिकी, रसायन और अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार विजेताओं की घोषणा करती है. वहीं फिजियोलॉजी या मेडिसिन (Physiology or Medicine) में 2023 का नोबेल पुरस्कार कैटालिन (Katalin Karikó) कारिको और ड्रू वीसमैन (Drew Weissman) को दिया गया है. 


Related Questions - 1


भारत सरकार ने यूआईडीएआई के प्रमुख का कार्यकाल कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया है?


A) 1 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 4 वर्ष

View Answer

Related Questions - 2


भारत के किस खिलाड़ी ने एशियाई पैरा खेलों में 50 मीटर राइफल्स SH-1 इवेंट में स्वर्ण पदक जीता?


A) अजय सिन्हा
B) राहुल कुमार
C) सिद्धार्थ बाबू
D) अमित आनंद

View Answer

Related Questions - 3


पंजाब सरकार ने राज्य को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने के लिए कौन सी पहल शुरू की है?


A) ':आशा इनिशिएटिव':
B) ':उम्मीद इनिशिएटिव':
C) ':होप इनिशिएटिव':
D) ':संकल्प इनिशिएटिव':

View Answer

Related Questions - 4


फोर्ब्स की 'वर्ल्ड बेस्ट एम्प्लॉयर्स 2023' की लिस्ट में शामिल एकमात्र भारतीय पीएसयू कंपनी कौन है?


A) भेल
B) एनटीपीसी
C) ओएनजीसी
D) एचसीएल

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को कितने प्रतिशत पर बरकरार रखा है?


A) 6.75 प्रतिशत
B) 6.50 प्रतिशत
C) 6.25 प्रतिशत
D) 6.00 प्रतिशत

View Answer