Question :

A एक कार्य को 18 दिनों में पूरा कर सकता है परन्तु B, A से 20% अधिक दक्ष है. B को यही कार्य समाप्त करने में कितने दिन लगेंगे ?


A) 10 दिन
B) 12 दिन
C) 15 दिन
D) 16 दिन

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


कुछ आदमियों द्वारा 24 दिनों में आधा काम पूरा करने के पश्चात 18 आदमी और काम पर लगाये गये और शेष आधा काम 16 दिनों में पूरा हुआ. शुरु में कितने आदमी काम पर लगाये गए थे ?


A) 64
B) 49
C) 16
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


A, B तथा C किसी काम को क्रमश: 20, 18 तथा 30 दिनों में पूरा करते है. तीनो एक साथ काम करना आरम्भ करते है. लेकिन A काम शुरू होने के 4 दिन बाद तथा B काम शुरू होने के 3 दिन बाद काम करना छोड़ देता है. काम पूरा होने में कुल कितना समय लगेगा ?


A) 15 दिन
B) 19 दिन
C) 20 दिन
D) 21 दिन

View Answer

Related Questions - 3


यदि 12 व्यक्ति तथा 16 लड़के किसी काम को 5 दिनों में पूरा कर सकते है और 13 व्यक्ति तथा 24 लड़के इसे 4 दिनों में पूरा कर सकते है. तो एक व्यक्ति तथा एक लड़का द्वारा रोज किये गए काम की तुलना कीजिये.


A) 1:2
B) 1:3
C) 2:1
D) 3:1

View Answer

Related Questions - 4


एक पुरुष, एक स्त्री अथवा एक लड़का एक काम को क्रमशः 4 दिन, 5 दिन तथा 20 दिन में पूरा करते हैं. एक पुरुष और एक स्त्री के साथ कितने लड़के शामिल किये जाएं कि वह काम सब मिलकर एक दिन में पूरा कर सकें?


A) 8
B) 9
C) 10
D) 11

View Answer

Related Questions - 5


तपस मिहिर से दुगुनी गति से कार्य करता है. यदि वे दोनों मिलकर किसी कार्य को 12 दिन में पूरा करे तो तपस अकेला उसे कितने समय में पूरा कर सकेगा ?


A) 15 दिन
B) 18 दिन
C) 20 दिन
D) 24 दिन

View Answer