Question :

भारत, किस देश के सहयोग से, 26 देशों के लिए साइबर सुरक्षा अभ्यास आयोजित किया है?


A) न्यूजीलैंड
B) यूनाइटेड किंगडम
C) जापान
D) सिंगापुर

Answer : B

Description :


भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय और यूके सरकार ने बीएई सिस्टम्स के सहयोग से 26 देशों के लिए साइबर सुरक्षा अभ्यास को सफलतापूर्वक डिजाइन और संचालित किया है। यह अभ्यास अंतर्राष्ट्रीय काउंटर रैनसमवेयर पहल कार्य समूह के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक के नेतृत्व में भारत कर रहा है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन इटली की पहली महिला प्रधान मंत्री बनने वाली है?


A) जियोर्जिया मेलोनी
B) मारा कारफग्ना
C) डेनिएला सैंटानचे
D) मारियास्टेला जेलमिनी

View Answer

Related Questions - 2


यूनाइटेड किंगडम के 56वें प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?


A) लिज़ ट्रस
B) ऋषि सुनक
C) प्रीति पटेल
D) पेनी मोर्डौंट

View Answer

Related Questions - 3


भारत के 14वें महान्यायवादी के रूप में किसे नियुक्त किया जायेगा?


A) मुकुल रोहतगी
B) हरीश साल्वे
C) तुषार मेहता
D) ए.बी रोहतगी

View Answer

Related Questions - 4


किस राज्य सरकार ने 'मवेशी नियंत्रण विधेयक' को वापस लेने का निर्णय लिया है?


A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) गुजरात
D) हिमाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


सऊदी अरब के प्रधान मंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) मोहम्मद बिन सलमान
B) अल वलीद बिन तलाल अल सउद
C) खालिद बिन फैसल अल सउद
D) मुतैब बिन अब्दुल्लाह

View Answer