Question :

वर्ष के आरम्भ से एक मशीन की कीमत में प्रति वर्ष 10%  की दर पर मूल्यह्रास (depreciation) होता है. यदि इस समय उस मशीन की कीमत 719 रुᵒ हो 3 वर्ष पूर्व उसकी कीमत थी -


A) 947.10 रुᵒ
B) 750.87 रुᵒ
C) 800 रुᵒ
D) 1,000 रुᵒ

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


एक पेड़ की ऊँचाई में प्रति वर्ष 110 भाग वृद्धि हो जाती है. यदि पेड़ की वर्तमान ऊँचाई 600 सेमी. हो, तो 2 वर्ष  बाद इसकी ऊँचाई कितनी हो जाएगी ?


A) 720 सेमी.
B) 726 सेमी.
C) 820 सेमी.
D) 826 सेमी.

View Answer

Related Questions - 2


एक रेफ्रिजरेटर का नकद मूल्य 4022 रुᵒ है. एक ग्राहक 1,500 रुᵒ नकद दिया और शेष धन को 5% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से तीन समान किस्तों में चुकाने के लिए कहा. प्रत्येक किस्त कितने रुपये की है ?


A) 830.60 रुᵒ
B) 926.10 रुᵒ
C) 609.00 रुᵒ
D) 829.30 रुᵒ

View Answer

Related Questions - 3


यदि कोई धन 15% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 2 वर्ष में 5,200 रु. हो जाता है, तो वही धन साधारण ब्याज पर, उसी दर से, उतने ही समय में कितना रुपया हो जायेगा ?


A) 5,280 रु.
B) 5,390 रु.
C) 5,290 रु.
D) 5,490 रु.

View Answer

Related Questions - 4


एक पिता ने 17 वर्ष और 18 वर्ष की आयु के अपने पुत्रों के 16,400 रुᵒ की वसीयत इस प्रकार की जब वे 20 वर्ष के हो जाएँगे तो उनको समान धनराशि प्राप्त हो. यदि चक्रवृद्धि ब्याज की दर 5% वार्षिक हो, तो छोटे पुत्र का वर्तमान धनराशि में कितना हिस्सा है ?


A) 5,800 रुᵒ
B) 9,200 रुᵒ
C) 12,000 रुᵒ
D) 8,000 रुᵒ

View Answer

Related Questions - 5


8,000 रु. का तीन वर्ष का 5% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा ?


A) 1261 रु.
B) 1250 रु.
C) 1260 रु.
D) 1200 रु.

View Answer