Question :

प्रेजेन्‍टेशन ग्राफिक्‍स में ____________ का उपयोग, प्रेजेन्‍टेशन में हैंडआउट या नोट्स पेज के ऊपर या स्‍लाइड, हैंड आउट या नोट्स पेज के नीचे की ओर सूचनाएँ, जैसे स्‍लाइड, संख्‍या, समय और तारीख, कम्‍पनी का लोगो या प्रेजेन्‍टेशन टाइटल को रखने के लिए करते हैं।


A) हाइपरलिंक (Hyperlink)
B) हेडर्स-फुटर्स (Headers-Footers)
C) चार्ट्स (Charts)
D) टेबल (Table)

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


कौनसी कमाण्‍ड पॉवर पॉइन्‍ट प्रेजेन्‍टेशन तथा उससे संबंधित विभिन्‍न फाइलों को एक साथ किसी फ्लॉपी तथा हार्डडिस्‍क पर कॉपी करने के काम आती हैं ।


A) सेंड टू (Send-To)
B) पैकेज फॉर सीडी (Package for CD)
C) ओरिएंटेशन (Orientation)
D) इनमें से कोई नहीं (None of Above)

View Answer

Related Questions - 2


एम एस पॉवर प्‍वॉइन्‍ट का प्रयोग किया जाता हैं।


A) प्रेजेन्‍टेशन हेतु
B) डाटाबेस हेतु
C) प्रोग्रामिंग हेतु
D) एकाउंटिंग हेतु

View Answer

Related Questions - 3


स्लाइड शो की शॉर्टकट की  ____________ होती हैं।


A) F5
B) F3
C) F7
D) F1

View Answer

Related Questions - 4


किस टैब की सहायता से हम स्‍लाईड को स्‍क्रीन पर प्रदर्शित करने का प्रभाव दे सकते हैं।


A) एनीमेशन (Animation)
B) ट्रांजिसन (Transaction)
C) स्‍लाईड शो (Slide Show)
D) उपरोक्‍त में कोई नहीं (None of Above)

View Answer

Related Questions - 5


विभिन्न slides में motion effect लागू करने के लिए आप पॉवर पॉइंट का कौनसा फीचर use करेंगे |


A) slide transition
B) slide Design
C) Animation object
D) Animation Scheme

View Answer