Question :

प्रेजेन्‍टेशन ग्राफिक्‍स में ____________ का उपयोग, प्रेजेन्‍टेशन में हैंडआउट या नोट्स पेज के ऊपर या स्‍लाइड, हैंड आउट या नोट्स पेज के नीचे की ओर सूचनाएँ, जैसे स्‍लाइड, संख्‍या, समय और तारीख, कम्‍पनी का लोगो या प्रेजेन्‍टेशन टाइटल को रखने के लिए करते हैं।


A) हाइपरलिंक (Hyperlink)
B) हेडर्स-फुटर्स (Headers-Footers)
C) चार्ट्स (Charts)
D) टेबल (Table)

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


स्‍लाईडो को रन करने के लिए ____________ कमाण्‍ड का उपयोग किया जाता हैं।


A) रन (Run)
B) स्‍लाईड शो (Slide Show)
C) शो (Show)
D) रन स्‍लाईड (Run Slide)

View Answer

Related Questions - 2


एक ____________ आइकन प्रदर्शित करता हैं जिसमें सामान्‍य रूप से उपयोग होने वाले कमाण्‍ड (जैसे सेव, अंडू और रिडू) होते हैं ।


A) होम बटन (Home Button)
B) रिबन (Ribbon)
C) क्विक एक्‍सेस टूलबार (Quick Access Toolbar)
D) ऑफिस बटन (Office Button)

View Answer

Related Questions - 3


"apply design templates" से क्या होता है |


A) slide का content change करता है
B) slide की functionality को जोड़ता है
C) slide के content में बिना कोई परिवर्तन किये slide का look change करता है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


slide में किसी picture को Recolor करने की command है |


A) Insert – Picture – Recolor
B) Tools – Picture – Recolor
C) Format – Picture – Recolor
D) Edit – Picture – Recolor

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान और कुल स्‍लाइडों की संख्‍या कहॉं प्रदर्शित होती हैं।


A) काउंट बार (Count Bar)
B) स्‍टेटस बार (Status Bar)
C) करंट बार (Current Bar)
D) उपरोक्‍त सभी (All of Above)

View Answer