2,400 रु. पर पहले 2 वर्षों के लिए ब्याज की दर 4% वार्षिक, अगले तीन वर्षों के लिए 5% वार्षिक तथा अगले वर्षों के लिए 2% वार्षिक है. इस धन पर 10 वर्ष बाद कुल ब्याज कितना होगा ?
A) 720 रु.
B) 792 रु.
C) 820 रु.
D) 892 रु.
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
किसी धनराशि का साधारण ब्याज 8 वर्ष में 1,200 रु◦ है, तो कुल साधारण ब्याज क्या होगा जबकि 4 वर्ष बाद मूलधन आधा हो जाए ?
A) 600 रु◦
B) 900 रु◦
C) 1,000 रु◦
D) 1,200 रु◦
Related Questions - 2
एक साहूकार को मालूम पड़ा कि ब्याज दर 4% से 33⁄4% होने पर उसकी वार्षिक आय में 56 रुपये की कमी हुई है. उसकी पूंजी है :
A) 22,000 रु.
B) 22,400 रु.
C) 24,000 रु.
D) 24,600 रु.
Related Questions - 3
4,000 रु. पर पहले 4 वर्षों के लिए ब्याज की दर 3% वार्षिक, अगले तीन वर्षों के लिए 4% वार्षिक तथा अगले वर्षों के लिए 5% वार्षिक है. इस धन पर 11 वर्ष बाद मिश्रधन कितना होगा ?
A) 5,000 रु.
B) 4,500 रु.
C) 5,650 रु.
D) 5,760 रु.
Related Questions - 4
एक व्यक्ति ने 10% वार्षिक ब्याज की दर से 1,000 रु. का ऋण लिया. एक वर्ष के अंत में उसने 500 रु. वापिस कर दिया. 2 वर्ष के अंत में उसे कितना रूपए और देना होगा ?
A) 600 रु.
B) 560 रु.
C) 540 रु.
D) 650 रु.
Related Questions - 5
किसी धन का साधारण ब्याज 4 वर्ष में उस धन का 1⁄5 भाग है. दर प्रतिशत प्रति वर्ष क्या है ?
A) 5%
B) 7%
C) 8%
D) 10%