Question :

हाल ही में भारत में कितने नए रामसर साइट्स की घोषणा की गयी?


A) 3
B) 4
C) 5
D) 6

Answer : A

Description :


पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने हाल ही में बताया कि भारत ने रामसर साइट्स नेटवर्क में तीन और साइटें जोड़ी हैं, इसके साथ ही भारत में रामसर साइट्स की संख्या बढ़कर 85 हो गई है. तमिलनाडु में नंजरायन पक्षी अभयारण्य और काज़ुवेली पक्षी अभयारण्य और मध्य प्रदेश के तवा जलाशय को इस लिस्ट में जोड़ा गया है.


Related Questions - 1


केन्द्र सरकार ने हाल ही में किन दो राज्यों में नए मोर अभयारण्य स्थापित किये है?


A) असम और केरल
B) कर्नाटक और केरल
C) केरल और तमिलनाडु
D) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


किसने असम राइफल्स के नए महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है?


A) विवेक सिंह
B) विकास लखेरा
C) पीसी नायर
D) अखिल आनंद

View Answer

Related Questions - 3


पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को किस भार वर्ग में अयोग्य घोषित किया गया?


A) 50 किग्रा
B) 53 किग्रा
C) 57 किग्रा
D) 62 किग्रा

View Answer

Related Questions - 4


पॉल कागामे ने हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली?


A) केन्या
B) रवांडा
C) अर्जेंटीना
D) तुर्किये

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय नौसेना ने हाल ही में इंजीनियरिंग उपकरणों के लिए किसके साथ समझौता किया?


A) रिलायंस पॉवर
B) बीईएमएल लिमिटेड
C) टेक महिंद्रा
D) टाटा स्टील

View Answer