Question :

बुद्धदेव भट्टाचार्य का हाल ही में निधन हो गया, वह किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे?


A) असम
B) सिक्किम
C) पश्चिम बंगाल
D) उत्तर प्रदेश

Answer : C

Description :


पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ सीपीआई (एम) नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया, उन्होंने कोलकाता में अपने आवास पर अंतिम सांस ली. बुद्धदेव भट्टाचार्य 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे थे. वह अंतिम मार्क्सवादी मुख्यमंत्री थे और ज्योति बसु के बाद इस पद को संभाला था.


Related Questions - 1


केन्द्र सरकार ने हाल ही में किन दो राज्यों में नए मोर अभयारण्य स्थापित किये है?


A) असम और केरल
B) कर्नाटक और केरल
C) केरल और तमिलनाडु
D) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


डीआरडीओ ने लॉन्ग रेंज ग्लाइड बम का सफल परीक्षण किया, इसे क्या नाम दिया गया है?


A) 'गौरव'
B) 'प्रबल'
C) 'अचूक'
D) 'प्रहार'

View Answer

Related Questions - 3


आरबीआई ने लगातार नौवीं बार है रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया, रेपो रेट कितनी है?


A) 6.25%
B) 6.50%
C) 6.75%
D) 7.00%

View Answer

Related Questions - 4


पॉल कागामे ने हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली?


A) केन्या
B) रवांडा
C) अर्जेंटीना
D) तुर्किये

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में ख़बरों में रही 'नंदिनी सहकार योजना' किसके द्वारा लांच की गयी है?


A) नेफेड
B) एनसीडीसी
C) एफएसएसएआई
D) उत्तर प्रदेश सरकार

View Answer