हाल ही में ख़बरों में रही 'नंदिनी सहकार योजना' किसके द्वारा लांच की गयी है?
A) नेफेड
B) एनसीडीसी
C) एफएसएसएआई
D) उत्तर प्रदेश सरकार
Answer : B
Description :
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) द्वारा लांच की गयी नंदिनी सहकार योजना (Nandini Sahakar Yojana) वित्तीय सहायता, परियोजना निर्माण, हैंड-होल्डिंग और क्षमता विकास की एक महिला केंद्रित योजना है. इसका उद्देश्य एनसीडीसी के दायरे में महिला सहकारी समितियों को व्यवसाय मॉडल आधारित गतिविधियों को शुरू करने में सहायता करना है. बता दें कि महिला सहकारी समितियों द्वारा परियोजनाओं को वित्तीय सहायता की कोई न्यूनतम या अधिकतम सीमा नहीं है.
Related Questions - 1
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को किस भार वर्ग में अयोग्य घोषित किया गया?
A) 50 किग्रा
B) 53 किग्रा
C) 57 किग्रा
D) 62 किग्रा
Related Questions - 2
राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार की स्थापना किस मंत्रालय द्वारा की गई है?
A) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
B) पर्यावरण मंत्रालय
C) खान मंत्रालय
D) ऊर्जा मंत्रालय
Related Questions - 3
बुद्धदेव भट्टाचार्य का हाल ही में निधन हो गया, वह किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे?
A) असम
B) सिक्किम
C) पश्चिम बंगाल
D) उत्तर प्रदेश
Related Questions - 4
भारतीय नौसेना ने हाल ही में इंजीनियरिंग उपकरणों के लिए किसके साथ समझौता किया?
A) रिलायंस पॉवर
B) बीईएमएल लिमिटेड
C) टेक महिंद्रा
D) टाटा स्टील
Related Questions - 5
हाल ही में किस राज्य सरकार ने रत्नागिरी स्थित मेसोलिथिक युग के प्राचीन स्मारक को 'संरक्षित स्मारक' घोषित किया.
A) कर्नाटक
B) महाराष्ट्र
C) मध्य प्रदेश
D) झारखंड