पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 100 मीटर स्प्रिंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले नोआ लायल्स किस देश के धावक है?
A) चीन
B) सर्बिया
C) क्यूबा
D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Answer : D
Description :
संयुक्त राज्य अमेरिका के धावक नोआ लायल्स (Noah Lyles) ने 2024 पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 100 मीटर स्प्रिंट में स्वर्ण पदक जीता. जिसमें लायल्स जमैका के किशन थॉम्पसन से केवल 0.005 सेकंड आगे रहे. लाइल्स ने 9.784 सेकंड के समय के साथ थॉम्पसन को (9.789 सेकंड) को मामूली अंतर से पीछे छोड़ दिया. यूएसए के फ्रेड केर्ली ने 9.81 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक हासिल किया.
Related Questions - 1
भारतीय नौसेना ने हाल ही में इंजीनियरिंग उपकरणों के लिए किसके साथ समझौता किया?
A) रिलायंस पॉवर
B) बीईएमएल लिमिटेड
C) टेक महिंद्रा
D) टाटा स्टील
Related Questions - 2
पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में किसने शपथ ली है?
A) संतोष कुमार गंगवार
B) नृपेन्द्र मिश्रा
C) के कैलाशनाथन
D) आनंदीबेन पटेल
Related Questions - 3
हाल ही में किस भारतीय पैरा शटलर को बैडमिंटन विश्व महासंघ ने निलंबित कर दिया?
A) मनदीप कौर
B) मानसी जोशी
C) प्रमोद भगत
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
नैसकॉम के मनोनीत अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) प्रणव राज
B) राजेश नांबियार
C) देबजानी घोष
D) अजय अग्निहोत्रि
Related Questions - 5
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?
A) खालिदा जिया
B) मुहम्मद यूनुस
C) शेख हसीना
D) इनमें से कोई नहीं