Question :

पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 100 मीटर स्प्रिंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले नोआ लायल्स किस देश के धावक है?


A) चीन
B) सर्बिया
C) क्यूबा
D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Answer : D

Description :


संयुक्त राज्य अमेरिका के धावक नोआ लायल्स (Noah Lyles) ने 2024 पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 100 मीटर स्प्रिंट में स्वर्ण पदक जीता. जिसमें लायल्स जमैका के किशन थॉम्पसन से केवल 0.005 सेकंड आगे रहे. लाइल्स ने 9.784 सेकंड के समय के साथ थॉम्पसन को (9.789 सेकंड) को मामूली अंतर से पीछे छोड़ दिया. यूएसए के फ्रेड केर्ली ने 9.81 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक हासिल किया.


Related Questions - 1


केंद्र सरकार ने कितने राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी है?  


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer

Related Questions - 2


बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास, 'तरंग शक्ति 2024' की मेजबानी कौन-सा देश कर रहा है?


A) भारत
B) ऑस्ट्रेलिया
C) जर्मनी
D) फ्रांस

View Answer

Related Questions - 3


किसे हाल ही में देश का अगला गृह सचिव नियुक्त किया गया है?


A) विजय अग्निहोत्री
B) रामदास कामथ
C) संपूर्ण सिंह
D) गोविंद मोहन

View Answer

Related Questions - 4


हाल ही में विनय मोहन क्वात्रा ने किस देश में भारत के राजदूत के रूप में पदभार ग्रहण किया?


A) फ्रांस
B) रूस
C) जापान
D) यूएसए

View Answer

Related Questions - 5


पेरिस पैरालंपिक 2024 के लिए भारतीय दल के शेफ डी मिशन के रूप में किसे नामित किया गया?


A) अभिनव बिंद्रा
B) सत्य प्रकाश सांगवान
C) राज्यवर्धन सिंह राठोर
D) पीटी उषा

View Answer